देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए है. अजय कुमार बंगाल चुनाव प्रसार में जुटे हुए थे.
अजय कुमार ने सोशल मीडिया में खुद इसकी जानकारी दी है. शुरूआती लक्षण दिखने पर उन्होंने कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अजय कुमार ने कहा कि फिलहाल वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.
पढ़ें- 15 मई को अक्षय तृतीया पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बीते शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 2557 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 37 लोगों की मौत हुई थी.