देहरादून: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म होते ही बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिम्मेदारी तय करना शुरू कर दिया है. बीजेपी जल्द ही मंत्रियों और दायित्वधारियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय करने जा रही है.
उत्तराखंड बीजेपी पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा करने के लिए पुख्ता तैयारियों में जुटी हुई है. हालांकि अभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ है, लेकिन बीजेपी समय से ही जीतने वाले प्रत्याशियों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: नामांकन न होने से अभी भी 27,339 पद रिक्त, जल्द होगा चुनाव
इसके लिए बीजेपी प्रदेश स्तर पर एक सूची जारी करने जा रही है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जगह दी जाएगी. इन वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुख के ज्यादा से ज्यादा पदों को बीजेपी के खाते में लाना होगा. हालांकि पार्टी पहले ही जिला स्तर पर मंत्रियों, दायित्वधारियों और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दे चुकी है, लेकिन कहीं कोई चुक न रह जाए इसके लिए बीजेपी प्रदेश स्तर पर भी एक सूची जारी कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर बीजेपी अपना परचम लहरा सकें.