ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बीजेपी ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, कांग्रेस काफी पीछे - बीजेपी

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद 16 मार्च को राहुल गांधी उत्तराखंड आए थे. इसके बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उत्तराखंड में अबतक चुनाव प्रचार करने नहीं आया.

बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस.
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 5:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान होना है. इन दिनों तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, लेकिन इसमें कांग्रेस, बीजेपी से पीछे दिख रही है.

बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस.

पढ़ें-चुनावी राउंडअपः उत्तरकाशी दौरे पर अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे, पढ़िए दिनभर की प्रमुख राजनीतिक खबरें

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद 16 मार्च को राहुल गांधी उत्तराखंड आए थे. इसके बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उत्तराखंड में अबतक चुनाव प्रचार करने नहीं आया. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो पार्टी उत्तराखंड के वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.

बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश में रैलियां कर रहे है. 1 अप्रैल को बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आए थे. इस दिन उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 3 रैलियां की थीं. वहीं, 3 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह ने उत्तरकाशी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था.

पढ़ें-थावर चंद गहलोत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- जनता को भटका रहे

इसके अलावा आज (4 अप्रैल) बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशीपुर और रुड़की में जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही कल (5 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी खुद राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं.इससे पता चलता है कि बीजेपी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर दोबारा काबिज होने के लिये जी-जान से जुटी हुई है.

वहीं, विपक्ष दल कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की हालत बीजेपी के मुकाबले काफी नाजुक नजर आ रही है. राहुल गांधी की 16 मार्च की रैली के बाद केंद्र को कोई बड़ा नेता उत्तराखंड नहीं आया है. हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक 6 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हरिद्वार पहुंच सकती हैं वहीं 8 अप्रैल को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दिन प्रदेशभर में उनकी रैलियां होंगी.

पढ़ें-हरीश रावत को तीन बार हराने वाले बच्ची सिंह का दावा, इस बार भी हारेंगे हरदा, दयनीय स्थिति में है कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राजेश जोशी ने बताया कि राहुल व प्रियंका के साथ ही सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुलाम नबी आजाद भी 4 से 9 अप्रैल के बीच उत्तराखंड आएंगे. उत्तराखंड में 11 अप्रैल को वोटिंग है. ऐसे में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस अभी तक स्टार प्रचारकों की दौड़ में पीछे चल रही है तो दूसरी ओर बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारक धुआंधार रैलियां करने में लगी हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान होना है. इन दिनों तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, लेकिन इसमें कांग्रेस, बीजेपी से पीछे दिख रही है.

बीजेपी से पिछड़ी कांग्रेस.

पढ़ें-चुनावी राउंडअपः उत्तरकाशी दौरे पर अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे, पढ़िए दिनभर की प्रमुख राजनीतिक खबरें

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद 16 मार्च को राहुल गांधी उत्तराखंड आए थे. इसके बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उत्तराखंड में अबतक चुनाव प्रचार करने नहीं आया. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो पार्टी उत्तराखंड के वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.

बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश में रैलियां कर रहे है. 1 अप्रैल को बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आए थे. इस दिन उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 3 रैलियां की थीं. वहीं, 3 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह ने उत्तरकाशी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था.

पढ़ें-थावर चंद गहलोत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- जनता को भटका रहे

इसके अलावा आज (4 अप्रैल) बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशीपुर और रुड़की में जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही कल (5 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी खुद राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं.इससे पता चलता है कि बीजेपी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर दोबारा काबिज होने के लिये जी-जान से जुटी हुई है.

वहीं, विपक्ष दल कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की हालत बीजेपी के मुकाबले काफी नाजुक नजर आ रही है. राहुल गांधी की 16 मार्च की रैली के बाद केंद्र को कोई बड़ा नेता उत्तराखंड नहीं आया है. हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक 6 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हरिद्वार पहुंच सकती हैं वहीं 8 अप्रैल को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दिन प्रदेशभर में उनकी रैलियां होंगी.

पढ़ें-हरीश रावत को तीन बार हराने वाले बच्ची सिंह का दावा, इस बार भी हारेंगे हरदा, दयनीय स्थिति में है कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राजेश जोशी ने बताया कि राहुल व प्रियंका के साथ ही सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुलाम नबी आजाद भी 4 से 9 अप्रैल के बीच उत्तराखंड आएंगे. उत्तराखंड में 11 अप्रैल को वोटिंग है. ऐसे में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस अभी तक स्टार प्रचारकों की दौड़ में पीछे चल रही है तो दूसरी ओर बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारक धुआंधार रैलियां करने में लगी हुई है.

Intro:slug-UK-DDN-3march-congress me star prachar dheema उत्तराखंड में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में प्रचार-प्रसार में बीजेपी कांग्रेस से तेज गति से आगे चल रही है , राहुल गांधी की जनसभा और कार्यकर्ताओं के भरोसे बैठी कांग्रेस पार्टी कैसे 2019 को फतह करेगी या फिर बीजेपी अपने स्टार प्रचारकों की रैली कराकर दोबारा सत्ता हांसिल करेगी। मतदान को महज कुछ दिन शेष बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने स्टार प्रचारकों के उत्तराखंड में आने की उम्मीद लगाए बैठी है।


Body:इस विषय में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राजेश जोशी का कहना है कि जनता जब वोट देती है तो पार्टी का आधार ,नीतियां व उम्मीदवारों का चयन किस प्रकार किया गया है, जनता विशेषकर इन बातों को ध्यान में रखते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रपुर की रैली में स्वयं बोला कि जनता हमारे उम्मीदवारों की और ना देखे, बल्कि जनता यह देखें कि आप मुझे वोट दे रहे हैं, इससे साबित होता है कि भाजपा के उम्मीदवारों में दम नहीं है और जो भी प्रचार रहेगा वह पीएम मोदी पर केंद्रित रहेगा, उन्होने कहा कि उनके नेता मोदीवाद और राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं जबकि बीजेपी अपने उम्मीदवारों की कोई बात नहीं कर रही है। वहीं कांग्रेस का एक एक प्रत्याशी अपने आप में जाना पहचाना चेहरा है और जिसने अपने आप को जनता के सामने पहले भी साबित किया है हालांकि उन्होंने माना कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रचार में जरूर आएंगे मगर ऐसा भी नहीं है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ स्टार प्रचारकों के भरोसे रहेगी, बल्कि अपने मजबूत प्रत्याशियों और संगठन के दम पर चुनाव में जीत दर्ज करायेगी। बाईट-राजेश जोशी,पूर्व रास्ट्रीय सचिव,एआईसीसी स्टार प्रचारकों के सवाल पर कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा जोशी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 6 तारीख को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं उसके बाद प्रियंका गांधी का कार्यक्रम है, इसके अलावा सचिन पायलट, ज्योति राजे सिंधिया, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह, गुलाम नबी आजाद सहित तमाम आला नेता उत्तराखंड दौरे पर आएंगे लेकिन स्टार प्रचारकों के आने का क्रम आगामी 4 तारीख से 9 तारीख तक चलेगा। वहीं उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए का कि भाजपा प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और अधिकारियों पर गलत दबाव बना रही है। बाईट-मथुरा दत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस


Conclusion:हालांकि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस अभी तक स्टार प्रचारकों की दौड़ में पीछे चल रही है तो दूसरी ओर बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारको के धुंआधार कार्यक्रम चल रहे हैं जो उत्तराखंड में आकर बीजेपी के पक्ष मे माहौल बना रहे हैं तो वही कांग्रेस पार्टी लोकसभा क्षेत्रों से आ रही डिमांड को देखते हुए आगामी 4 तारीख से लेकर 9 तारीख के बीच अपने स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के पक्ष में उतार सकती है।
Last Updated : Apr 4, 2019, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.