देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान होना है. इन दिनों तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, लेकिन इसमें कांग्रेस, बीजेपी से पीछे दिख रही है.
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद 16 मार्च को राहुल गांधी उत्तराखंड आए थे. इसके बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उत्तराखंड में अबतक चुनाव प्रचार करने नहीं आया. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी की बात करें तो पार्टी उत्तराखंड के वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.
बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश में रैलियां कर रहे है. 1 अप्रैल को बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आए थे. इस दिन उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 3 रैलियां की थीं. वहीं, 3 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह ने उत्तरकाशी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था.
पढ़ें-थावर चंद गहलोत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- जनता को भटका रहे
इसके अलावा आज (4 अप्रैल) बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशीपुर और रुड़की में जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही कल (5 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी खुद राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं.इससे पता चलता है कि बीजेपी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर दोबारा काबिज होने के लिये जी-जान से जुटी हुई है.
वहीं, विपक्ष दल कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की हालत बीजेपी के मुकाबले काफी नाजुक नजर आ रही है. राहुल गांधी की 16 मार्च की रैली के बाद केंद्र को कोई बड़ा नेता उत्तराखंड नहीं आया है. हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक 6 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हरिद्वार पहुंच सकती हैं वहीं 8 अप्रैल को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दिन प्रदेशभर में उनकी रैलियां होंगी.
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राजेश जोशी ने बताया कि राहुल व प्रियंका के साथ ही सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुलाम नबी आजाद भी 4 से 9 अप्रैल के बीच उत्तराखंड आएंगे. उत्तराखंड में 11 अप्रैल को वोटिंग है. ऐसे में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस अभी तक स्टार प्रचारकों की दौड़ में पीछे चल रही है तो दूसरी ओर बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारक धुआंधार रैलियां करने में लगी हुई है.