देहरादून: प्रदेशभर में चल रही भाजपा की वर्चुअल रैलियों पर अब सियासत शुरू गई है. कांग्रेस ने जहां एक तरफ भाजपा पर आरोप लगाया है कि सेना सरहद पर लड़ रही है, डॉक्टर कोरोना से लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा चुनाव की तैयारियां करने में व्यस्त है. ऐसे में अब भाजपा ने भी इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस को जवाब दिया है.
बता दें, उत्तराखंड में इन दिनों भाजपा की वर्चुल रैलियों का दौर जारी है, जिसके तहत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रदेश में ताबड़तोड़ तरीके से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जा रहा है तो ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि इस समय देश विषम परिस्थितियों में है, लेकिन भाजपा फिर भी अपने चुनावी मूड में नजर आ रही है.
पढ़े- अहमदाबाद में डायपर फैक्ट्री में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
वहीं, कांग्रेस के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए उत्तराखंड भाजपा के उपाध्यक्ष अनिल गोयल का कहना है कि कांग्रेस ने अपने अब तक के इतिहास में ना तो सत्ता में रहते हुए और ना ही विपक्ष में रहते हुए देश हित के बारे में सोचा है, उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी से देश जूझ रहा है, सरहद पर चीन के साथ लगातार तनातनी चल रही है, ऐसे में पूरे राष्ट्र को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस हमेशा उन सवालों को खड़ा करती है, जिनसे देश की अखंडता पर असर पड़ता है.