देहरादून: नागरिक संशोधन कानून (सीएए) पर जन जागरण अभियान के लिए बीजेपी ने आगामी 15 जनवरी तक का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिसमें सभी 13 जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ पर बीजेपी अपने बड़े नेटवर्क के जरिए जमीनी स्तर पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी.
नागरिकता संशोधन कानून पर पूरे देश में हो रहे बवाल को शांत करने के लिए बीजेपी ने अपनी टीम को मैदान में उतारने की योजना बनाई है. उत्तराखंड की बात करें तो एक जनवरी से पांच जनवरी तक प्रदेश के सभी 13 जिलों में बीजेपी के कई बडे़ कार्यक्रम होने है. जिनमें दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री तक भी शामिल होंगे, जो कि इस प्रकार से है.
पढ़ें- उत्तराखंड: बीजेपी का जनजागरण अभियान शुरू, CAA पर लोगों को जागरूक करेंगे कार्यकर्ता
- हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर देहरादून में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू हरिद्वार में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- केंद्रीय मनाव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- उत्तराखडं सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अल्मोड़ा में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- उत्तराखडं सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पिथौरागढ़ में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- उत्तराखडं सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उधम सिंह नगर में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- राज्य मंत्री धन सिंह रावत रुद्रप्रयाग में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य श्रीनगर में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे टिहरी में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल चंपावत में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- राज्यमंत्री रेखा आर्य बागेश्वर में पत्रकार वार्ता करेंगी.
- सांसद अजय टम्टा चमोली में पत्रकार वार्ता करेंगे.
- सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता करेंगे.
28 दिसम्बर से 15 जनवरी तक इस तरह से चलेगा CAA के समर्थन में भाजपा का अभियान जिसके लिए आज प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक की गई.
ट्वीट आंदोलन
30 दिसंबर 2019 (#tweet) के नाम से चलेगा. जिसमें सभी लोगों को सीएए के समर्थन में अधिक से अधिक ट्वीट किया जाएगा और व्हाट्सएप ग्रुपों में सक्रिय रहा जाएगा. बीजेपी के इस आंदोलन को सभी जिलों में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित किया जाएगा.
जिला कार्यशाला कार्यक्रम
एक जनवरी से जिला मुख्यालयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएग. जिसमें जिले के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सभी मौजूद रहेंगे.
घर-घर संपर्क अभियान
एक जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक बूथ पर संपर्क कर पत्रिकाएं वितरित की जाएंगी. प्रधानमंत्री कक पोस्टकार्ड पत्र और ईमेल के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा.
संवाद कार्यक्रम
- एक जनवरी से पांच जनवरी तक जिलों के केंद्रों पर पत्रकार वार्ता.
- 6 से 10 जनवरी तक प्रदेश के समस्त विधानसभाओं पर रैली कार्यक्रम और पत्रिकाओं का वितरण
- 7 से 10 जनवरी तक युवा मोर्चा द्वारा स्कूल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में संपर्क कर पत्रिकाएं वितरित की जाएंगी।
- 7 जनवरी से 10 जनवरी तक महिला मोर्चा द्वारा महिला समूह से संपर्क कर पत्रिकाओं का वितरण किया जाएगा.
- 7 जनवरी से 10 जनवरी तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसान, ओबीसी और अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अपने-अपने प्रभाव के क्षेत्रों में गोष्ठियों और पत्रिकाएं का वितरण किया जाएग.
- 11 से 15 जनवरी तक जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और 15 जनवरी को शरणार्थी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
सामाजिक संपर्क
एक जनवरी से 10 जनवरी तक सामाजिक संपर्क के तहत सभी वरिष्ठ लोगों जिनमें रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों विभिन्न संस्थाओं के संस्था अध्यक्ष से हस्ताक्षर कराकर पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा. सांसद, विधायक, मेयर और जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ लोगों से मिलेंगे और सीएए पर चर्चा करेंगे. साथ ही उनके नाम पता और फोन नंबर की सूची प्रदेश और केंद्र को प्रेषित करेंगे.
सोशल मीडिया अभियान
30 दिसंबर से 15 जनवरी 2020 तक सोशल मीडिया के माध्यम से हेजटेग के माध्यम से प्रचार किया जाएगा. सीएए के कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित प्रसारित किया जाएगा. पूरे प्रदेश का एक एडमिन होगा उसके माध्यम से ही सोशल मीडिया का प्रचार होगा. उक्त कार्यक्रमों के अंतर्गत शरणार्थियों की 20 से 25 सेकंड की 100 वीडियो क्लिप बनाई जानी है.
नागरिक सहायता केंद्र
इस कार्य्रकम की अवधि 15 जनवरी से 14 अप्रैल 2020 तक सुनिश्चित की गई है. कर्यक्रम 15 जनवरी के बाद सार्वजनिक की जाएगी.