देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड में चार दिवसीय दौरा सोमवार को खत्म हो गया है और वो देर शाम वापस दिल्ली लौट गये हैं. अपने उत्तराखंड दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से लेकर सरकार के मंत्री व विधायकों के साथ बैठक की. इन बैठकों के बारे में सोमवार को उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मीडिया को जानकारी दी.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के 120 दिवसीय राष्ट्रीय प्रवास का आगाज चार दिसंबर को उत्तराखंड से हुआ था, जो सोमवार को खत्म हो गया. चार दिवसीय दौरे के आखिर दिन सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के साथ बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक ली. बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में कैसे पहुंचाना है, इसको लेकर उन्होंने मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों को टिप्स दिए.
बंशीधर भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस चार दिवसीय दौरे से उत्तराखंड में संगठन को एक नई ऊर्जा मिली है. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रियों को 20 दिन का लक्ष्य दिया है. जिसमें तहत जिल के प्रभारी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सरकार की तमाम योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाएंगे. इस दौरान वे वहां रात्रि प्रवास भी करेंगे. 20 दिन के बाद यानी 26 दिसंबर को एक बार फिर कोर ग्रुप की बैठक होगी. जिसमें मंत्रियों को दिए गए लक्ष्य की समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा बैठक की रिपोर्ट अगले महीने की 3 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजी जाएगी. जिसमें वह आज दिए गए टारगेट को लेकर मंत्रियों की परफॉर्मेंस चेक करेंगे.