देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरिद्वार से देहरादून पहुंचेंगे. देहरादून में वो पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. बैठक से नड्डा संगठन की नब्ज टटोलेंगे. आज देहरादून में उनकी पांच अलग-अलग बैठकें होंगी.
जेपी नड्डा के आगमन पर नेपाली फार्म से देहरादून तक पार्टी के कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे. मानव श्रृंखलाओं की थीम बनाई गई है, जिसमें कहीं पर्यावरण संरक्षण की झलक होगी तो कहीं देवभूमि की सांस्कृतिक छटा की झलक.
नड्डा के स्वागत में राजधानी पोस्टर-बैनर से पटा
नड्डा के स्वागत में राजधानी देहरादून को पोस्टरों-बैनरों से पाट दिया गया है. हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाइवे से लेकर राजधानी की ईसी रोड, राजपुर रोड तक जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. संगठन की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी कटआउट लगाए गए हैं. हालांकि, बंशीधर भगत के पोस्टर से गायब दिख रहे हैं.
तीन दिन और 14 बैठकें
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने देहरादून प्रवास के दौरान 14 बैठकें करेंगे. हालांकि, ये बैठकें इंडोर ही होंगी. देहरादून में नड्डा के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे.
5 दिसंबर- देहरादून में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ बैठक.
5 दिसंबर- देहरादून में कोर कमेटी की बैठक.
5 दिसंबर- देहरादून में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन.
6 दिसंबर- देहरादून में कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक.
6 दिसंबर- देहरादून में प्रदेश पदाधिकारियों, महामंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों, महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक.
6 दिसंबर- देहरादून में मंडल स्तर और ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक.
7 दिसंबर- देहरादून में एक बूथ समिति की बैठक.
7 दिसंबर- देहरादून में प्रेस वार्ता.
7 दिसंबर- देहरादून में एक मंडल की बैठक.
7 दिसंबर- देहरादून में सोशल मीडिया वॉलिंटियर की बैठक