ETV Bharat / state

उत्तराखंड BJP का महामंथन, सरकार और संगठन की रूपरेखा को लेकर हुई चर्चा - भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष

भारतीय जनता पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों को तय करने की दिशा में महामंथन करने लगी है. इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के आगामी 100 दिन के कार्यक्रमों पर चिंतन किया गया. खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव (loksabha election) को लेकर भी पार्टी बड़े स्तर पर बैठकें करने वाली है और इससे पहले रणनीतिक रूप से कार्यक्रमों को तय किया जा रहा है.

BJP National General Secretary BL Santosh
उत्तराखंड भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर महामंथन
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:26 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी आगामी कार्यक्रमों को लेकर सक्रिय दिखाई देने लगी है. इस कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में शनिवार को देर शाम एक बैठक हुई. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों को तय करने की दिशा में महामंथन करने लगी है.

शनिवार को देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BJP National General Secretary BL Santosh) पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय और आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश नेतृत्व से बातचीत की. इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी मौजूद रहे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सरकार के तमाम मंत्री भी मौजूद रहे.

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के आगामी 100 दिन के कार्यक्रमों पर चिंतन किया गया. खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी बड़े स्तर पर बैठकें करने वाली है और इससे पहले रणनीतिक रूप से कार्यक्रमों को तय किया जा रहा है. बता दें कि राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड में 2 दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. आज मुख्यमंत्री और तमाम मंत्रियों समेत पार्टी संगठन के बड़े पदाधिकारियों से बातचीत की गई है. इस बीच खबर आ रही है कि रविवार को भी सांसदों और मुख्यमंत्री समेत संगठन के बड़े पदाधिकारियों से बीएल संतोष बातचीत करेंगे.

पढ़ें- 'कुछ लोग कांग्रेस में चला रहे अपना एजेंडा', प्रीतम सिंह ने इशारों में हरीश रावत को लपेटा

इस दौरान लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए बूथ स्तर पर तैयारियों से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी साथ ही विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान कमजोर क्षेत्रों में मजबूती के लिए जरूरी कदम से जुड़े विषय भी इस बैठक में आएंगे. साथ ही सरकार के कामकाज को लेकर भी इन बैठकों के दौरान बातचीत की जाएगी. इसके अलावा सरकार के स्तर पर संगठन के रणनीतिक रूप से जरूरी फैसलों पर भी चर्चा हो सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी आगामी कार्यक्रमों को लेकर सक्रिय दिखाई देने लगी है. इस कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में शनिवार को देर शाम एक बैठक हुई. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों को तय करने की दिशा में महामंथन करने लगी है.

शनिवार को देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (BJP National General Secretary BL Santosh) पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय और आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश नेतृत्व से बातचीत की. इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी मौजूद रहे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सरकार के तमाम मंत्री भी मौजूद रहे.

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के आगामी 100 दिन के कार्यक्रमों पर चिंतन किया गया. खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी बड़े स्तर पर बैठकें करने वाली है और इससे पहले रणनीतिक रूप से कार्यक्रमों को तय किया जा रहा है. बता दें कि राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड में 2 दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. आज मुख्यमंत्री और तमाम मंत्रियों समेत पार्टी संगठन के बड़े पदाधिकारियों से बातचीत की गई है. इस बीच खबर आ रही है कि रविवार को भी सांसदों और मुख्यमंत्री समेत संगठन के बड़े पदाधिकारियों से बीएल संतोष बातचीत करेंगे.

पढ़ें- 'कुछ लोग कांग्रेस में चला रहे अपना एजेंडा', प्रीतम सिंह ने इशारों में हरीश रावत को लपेटा

इस दौरान लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए बूथ स्तर पर तैयारियों से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी साथ ही विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान कमजोर क्षेत्रों में मजबूती के लिए जरूरी कदम से जुड़े विषय भी इस बैठक में आएंगे. साथ ही सरकार के कामकाज को लेकर भी इन बैठकों के दौरान बातचीत की जाएगी. इसके अलावा सरकार के स्तर पर संगठन के रणनीतिक रूप से जरूरी फैसलों पर भी चर्चा हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.