देहरादून: प्रदेश के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी अब स्वस्थ होकर अपने काम पर लौट आए हैं. उन्होंने प्रदेश में रेल विकास को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा की. चर्चा के दौरान उन्होंने बीते साल काशीपुर-धामपुर के बीच नई रेल लाइन बिछाने की मांग की थी. उनकी इस मांग पर रेल मंत्रालय ने तेजी से काम करते हुए उक्त लाइन का सर्वे का काम पूरा कर लिया है. जिस पर आगे का कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
उत्तराखंड़ में गढ़वाल और कुमाऊं के बीच रेलमार्ग की दूरी कम करने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है. रेल मार्ग को लेकर बीते साल अगस्त महीने में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री से काशीपुर-धामपुर के मध्य नई रेल लाइन बिछाने की मांग की थी. जिस पर रेल मंत्रालय ने तेजी दिखाते हुए उक्त लाइन के सर्वे का काम पूरा कर लिया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगे का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: तीन साल पूरा होने पर भाजपा की जश्न की तैयारी, उधर कांग्रेस लगाएगी सवालों की झड़ी
बता दें कि, इस नई रेल लाइन बनने से गढ़वाल व कुमाऊं के रेल यात्रियों को 50 किमी की कम दूरी तय करनी होगी. रेल यात्रियों के डेढ़ से दो घंटे की यात्रा कम हो जाएगी. इस नई रेल लाइन में लगभग 1250 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. उधर, रेल मंत्री ने कुंभ के दौरान भी रेल यात्रा के जरिए यात्रियों को सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है.