देहरादूनः बीते लंबे समय से पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अलाप रहे बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पूरन फर्त्याल के तेवर अब थोड़े नरम पड़ गए हैं. पार्टी की ओर से दिए गए नोटिस का उन्होंने जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी ओर से कोई अनुशासनहीनता नहीं की है.
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पूरन फर्त्याल को पार्टी ने विधानसभा में सरकार के खिलाफ कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाने के चलते कारण बताओ नोटिस भेजा था. जिसपर विधायक पूरन फर्त्याल का अब जवाब आ चुका है. नोटिस देते वक्त पार्टी की ओर से यह भी कहा गया कि पूरन फर्त्याल की नाराजगी जिस विषय को लेकर है, उस पर कई बार मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय स्तर तक बात पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ेंः नोटिस मिला लेकिन तेवर वही, बोले फर्त्याल- कभी इसी मुद्दे को उठाने पर मिली थी शाबाशी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि पूरी तरह से उनपर सरकार का साथ है, लेकिन इसके बावजूद भी विधानसभा के मॉनसून सत्र में सरकार के खिलाफ नियम 58 के तहत कार्य स्थगन लाना बेहद गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है. जिस पर उन्हें नोटिस दिया गया था.
उन्होंने कहा कि पूरन फर्त्याल के तेवर अब थोड़ा नरम है और उन्होंने नोटिस के जवाब में अपनी ओर से सभी बातें कही है. जिसमें उनके की ओर से अपनी तमाम शिकायतें और अनुशासनहीनता न करने का दावा किया गया है. हालांकि, इस पर क्या फैसला लेना है, यह पार्टी के वरिष्ठ लोग मिलकर तय करेंगे.