देहरादून: महिला से यौन शोषण के आरोपों के बाद चर्चाओं में आए अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट से बीजेपी विधायक महेश नेगी ने इस मामले पर पहली बार ईटीवी भारत से बात कर अपना स्पष्टीकरण दिया है. दरअसल, विधायक पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का यौन शोषण किया और अब महिला की बेटी को उसका हक नहीं दे रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने महिला की तरफ से दिए गए तहरीर पर अभी मामला दर्ज नहीं किया है. उधर, विधायक की पत्नी ने उसी महिला के खिलाफ 5 करोड़ की रंगदारी वसूलने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज करवाया है.
इस पूरे मामले पर महेश नेगी का कहना है कि यह वह लोग हैं, जो क्षेत्र में 5 साल काम नहीं करते और इस तरह के आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करना चाहते हैं. इस तरह से वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं. नेगी ने कहा कि यह पूरा का एक रैकेट का है और 5 करोड़ रुपए जो उनसे मांगे जा रहे हैं यह किन-किन के हिस्से में आएंगे, इसका खुलासा भी जल्द होगा. महेश नेगी ने कहा कि उनका उस महिला से दूर-दूर तक कोई भी संबंध नहीं है. इस तरह की राजनीति जो लोग कर रहे हैं, उनको वो जल्द ही बेनकाब करेंगेे.
वहीं, ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने जब सवाल किया कि वो कौन लोग हैं जो उनको फंसाना चाहते हैं तो इसपर चुप्पी साधते हुए महेश नेगी ने कुछ ज्यादा नहीं कहा और फोन काट दिया.
पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम
इसमें कोई दो राय नहीं है कि महिला जितने कॉन्फिडेंस के साथ बच्चे और विधायक का डीएनए टेस्ट करवाने की बात कर रही है, ऐसे में विधायक को भी सामने आकर इस पूरे मामले पर अपना सही से पक्ष रखना चाहिए. महेश नेगी ने कहा कि वह बार-बार वही बात सुन रहे हैं कि अब तक उन्होंने अपना पक्ष क्यों नहीं रखा है. महेश नेगी ने कहा कि वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि पुलिस जांच में निष्पक्षता से सच सामने आएगा. वहीं, इस मामले में जल्द ही बड़े खुलासे होंगे.
पढ़ें- विधायक की पत्नी ने दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा, लगाए गंभीर आरोप
फिलहाल, सवाल यह भी खड़े हो रहे हैं कि विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला ने जब पहले शिकायत पत्र दिया था तो पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. वहीं, विधायक की पत्नी की तहरीर पर पहले मुकदमा दर्ज कैसे कर लिया गया? अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद महेश नेगी अब तक मीडिया के सामने तो नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के माध्यम से पुलिस में शिकायत जरूर दर्ज करवाई है.