देहरादून: बीजेपी के दबंग नेता कुंवर प्रणव सिंह इन दिनों अस्पताल में एडमिट हैं. दरअसल, राजस्थान पुष्कर पहुंचे विधायक का पैर जलकुंड की सीढ़ी पर फिसल गया, जिस वजह से वो गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं. इस संबंध में चैंपियन ने कार्यकारी संसदीय मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखकर विधानसभा सत्र में शामिल न होने के लिए छूट देने की मांग की है.
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने पत्र में लिखा है कि वो बीते हफ्ते पुष्कर स्थित विश्व के इकलौते ब्रह्मा मंदिर पहुंचे थे. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद वो जलकुंड पहुंचे. उस दौरान जलकुंड की सीढ़ी पर पानी गिरा होने की वजह से उनका पैर फिसल गया और वो चोटिल हो गए.
- पढ़ें- विधायक चैंपियन पर कार्रवाई को सीएम ने बताया अनुशासन का पाठ, बोले- दूसरों को मिलेगी सीख
- पढ़ें- BJP से निलंबन को लेकर विधायक चैंपियन का बयान, कहा- पार्टी ने लिया एकतरफा निर्णय
चैंपियन ने पत्र में आगे लिखा कि 125 किलो वजन का शरीर फिसलने की वजह से उनके बाएं पैर में गंभीर चोट आई हैं, जिसका उपचार वो 22 जून से गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने तीन से पांच दिन आराम करने की सलाह दी है. इस वजह से वो विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे. असमर्थता के आधार पर उन्होंने कार्यकारी संसदीय मंत्री मदन कौशिक से छूट की मांग की है. बता दें कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का पत्र विधानसभा में सोमवार को मिला था. इससे पहले उन्हें अनुशासनहीनता के कारण तीन महीने के लिए पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था.