देहरादून: प्रदेश भर में चलाए जाने वाले आगामी प्रशिक्षण शिविर को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी आज देहरादून के निरंजनपुर स्थित एक निजी होटल में बैठक कर रणनीति की तैयार कर रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह भी शाम साढे़ तीन बजे शामिल होंगे.
प्रदेश में मंडल स्तर पर पार्टी की रीति-नीति और उपलब्धि को लेकर भाजपा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने जा रही है. जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत की अध्यक्षता में आज एक बड़ी बैठक आयोजित होने जा रही है.
बता दें कि आगामी 10 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक तिथि निर्धारित की गई है. इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की विचारधार, राजनीति, कार्य पद्धति और केंद्र और प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है, जो कि प्रत्येक मंडल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : आप का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, कहा- भांग की खेती को सरकार दे रही बढ़ावा
कार्यक्रम को लेकर रविवार देहरादून स्थित एक निजी होटल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. बैठक शाम 4:30 बजे तक चलेगी. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने प्रदेश भर में जिला अध्यक्षों को पत्र जारी कर दिया है, तो वहीं बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चों के अध्यक्ष प्रदेश, प्रशिक्षण टोली, प्रदेश विषय प्रमुख, जिला अध्यक्ष और जिला प्रशासन टोली के सदस्य मौजूद है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के शाम साढे़ तीन बजे शामिल होंगे.