देहरादून: उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से नेताओं को उम्मीद थी कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई निर्णायक बात सामने आएगी. लेकिन भाजपा नेताओं ने अपने बयान में बताया कि बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार पर कुछ खास चर्चा नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: NIT का दीक्षांत समारोह: उत्तरकाशी के सुधांशु को मिलेगा डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल
हालांकि ये जानकारी सभी को है कि अब वर्तमान सरकार का कितना समय बाकी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से भी मंत्री पद के विस्तार को लेकर ढीला रुख देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि मंत्री पद विस्तार को सभी संगठन और सरकार मिलकर तय करते हैं. फिलहाल इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: 2020 के अंत तक आएगी कोरोना के खिलाफ वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री
वहीं भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने तो मंत्री पद पर चर्चा से बिल्कुल किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. इस पर वो ही निकट भविष्य में कुछ निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि अभी सरकार के पास इसके लिए काफी समय है.