देहरादून: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां के बेहतर हालात पर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बड़े दावे करते नजर आए. देहरादून पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि जो लोग जम्मू-कश्मीर को लेकर आधारहीन भ्रंतिया फैलाने में लगे हैं उन्हें आधिकारिक आंकड़ों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार हुए पंचायत चुनाव के आंकड़ों पर ध्यान आकर्षित करने को कहा है. नड्डा ने कहा कि ये आंकड़े उन सभी लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो लोग जम्मू-कश्मीर में अशांति होने की बात कर रहे हैं.
पढ़ें- देश में एक राष्ट्र, एक वेतन दिवस लागू करने की योजना: संतोष गंगवार
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को देहरादन पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंच से बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां पर अशांति है और लोग परेशान हैं उनके लिए जम्मू कश्मीर में आजादी के बाद पहली दफा हुए पंचायत चुनाव के संबंध में वहां के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का यह स्टेटमेंट करारा तमाचा है.
पढें- प्रदूषण के कहर में व्यापार की चमक! इस मॉल में बिक रही है ऑक्सीजन
जेपी नड्डा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में कुल 310 ब्लॉक में से 307 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव 26 हजार से ज्यादा पंचों और सरपंचों ने किया है. उसमें भी अगर बात चुनाव के प्रति लोगों की भागीदारी की करें तो सोफिया में 85% पोलिंग हुई कुपवाड़ा में 86% पोलिंग हुई तो वहीं, सबसे ज्यादा श्रीनगर में 100 प्रतिशत पोलिंग हुई. जेपी नड्डा ने कहा कि सोफिया में सबसे ज्यादा 101 कैंडिडेट ने चुनाव में भाग लिया जो कि वहां के लोगों की चुनाव और भारतीय लोकतंत्र के प्रति समर्पण को दिखाता है और यह दिखाता है कि 370 हटने के बाद किस तरह से वहां पर एक सकारात्मक बदलाव आया है.