ETV Bharat / state

बुजुर्ग ने BJP नेता पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने भी नहीं सुनीं फरियाद - बीजेपी नेता ने बुजुर्ग को पीटा

पीड़ित का आरोप है आरोपी सत्ताधारी पार्टी के नेता है. इसीलिए पुलिस पर उन पर कार्रवाई करने से बच रही है.

dehradun
पीड़ित
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 9:10 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी के नेता पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने और उसकी प्रॉपर्टी को जबरदस्ती हथियाने का आरोप लगा है. बुजुर्ग ने इसकी शिकायत डालनवाला कोतवाली में की थी, लेकिन वहां उनकी गुहार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पीड़ित सरदार जसवीर सिंह का आरोप है कि शुक्रवार को बीजेपी के एक वर्तमान और पूर्व पार्षद ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पहले उनकी वर्कशाप में जमकर तोड़फोड़ की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. इस दौरान उन्होंने उनकी जमीन कब्जाने का भी प्रयास किया.

बीजेपी नेता पर मारपीट का आरोप.

पढ़ें- काशीपुर: नगर निगम बैठक में पार्षदों ने सड़क खोदे जाने को लेकर किया हंगामा

इस घटना के बाद पीड़ित अपनी बेटी के साथ आरोपियों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे. पीड़ित का आरोप है कि वहां पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं उनका कहना है कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जो शिकायत की थी पुलिस ने उसकी रिसीविंग भी उन्हें नहीं दी. तहरीर की रिसीविंग के लिए बुजुर्ग और उनकी बेटी देर रात तक पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी उन्हें रिसीविंग न देने पाने की मजबूरी गिनाते रहे. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी के नेता है, इसलिए पुलिस उन पर कोई कार्रवाई करने से बच रही है.

पढ़ें- मसूरीः भाजपा के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष का व्यापारियों ने किया स्वागत

इस बारे में जब देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं हैं. अगर थाने में बुजुर्ग और उनकी बेटी का साथ ऐसा कुछ हुआ है तो उसकी जानकारी ली जाएगी. यदि शिकायत सही पाई गई तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी के नेता पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करने और उसकी प्रॉपर्टी को जबरदस्ती हथियाने का आरोप लगा है. बुजुर्ग ने इसकी शिकायत डालनवाला कोतवाली में की थी, लेकिन वहां उनकी गुहार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पीड़ित सरदार जसवीर सिंह का आरोप है कि शुक्रवार को बीजेपी के एक वर्तमान और पूर्व पार्षद ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पहले उनकी वर्कशाप में जमकर तोड़फोड़ की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. इस दौरान उन्होंने उनकी जमीन कब्जाने का भी प्रयास किया.

बीजेपी नेता पर मारपीट का आरोप.

पढ़ें- काशीपुर: नगर निगम बैठक में पार्षदों ने सड़क खोदे जाने को लेकर किया हंगामा

इस घटना के बाद पीड़ित अपनी बेटी के साथ आरोपियों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे. पीड़ित का आरोप है कि वहां पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं उनका कहना है कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जो शिकायत की थी पुलिस ने उसकी रिसीविंग भी उन्हें नहीं दी. तहरीर की रिसीविंग के लिए बुजुर्ग और उनकी बेटी देर रात तक पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी उन्हें रिसीविंग न देने पाने की मजबूरी गिनाते रहे. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी के नेता है, इसलिए पुलिस उन पर कोई कार्रवाई करने से बच रही है.

पढ़ें- मसूरीः भाजपा के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष का व्यापारियों ने किया स्वागत

इस बारे में जब देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं हैं. अगर थाने में बुजुर्ग और उनकी बेटी का साथ ऐसा कुछ हुआ है तो उसकी जानकारी ली जाएगी. यदि शिकायत सही पाई गई तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:pls नोट ,इस खबर से संबंधित पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में बनाए गए वीडियो इमेल से भेजा गया है।


summary-सत्ता की हनक, कानून ताक पर रख कर सीनियर सिटीजन की प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ कर क़ब्जाने का आरोप, शिकायत पर पुलिस का रवैया टालमटोल..



उत्तराखंड में मौजूदा भाजपा सरकार लगातार पहले दिन से राज्यभर में जीरो टॉलरेंस और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने राग अलापते थकती नहीं है। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग भी सीनियर सिटीजन और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर कितनी संजीदा है इसकी बांगी देहरादून के पॉश इलाके रेस कोर्स से सामने आई है। आरोप है कि इलाके के भाजपा के मौजूदा पार्षद और पूर्व पार्षद अपने दबंगों द्वारा एक सीनियर सिटीजन को लगातार धमका मारपीट कर उनकी बेशकीमती जमीन को हथियाने के फिराक में है। पीड़ित पक्ष द्वारा आरोप है कि हद तो तब हो गई जब बीते रोज शुक्रवार बीजेपी पार्षदों द्वारा दिनदहाड़े खुलेआम सीनियर सिटीजन के वर्कशॉप में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट जमीन को क़ब्जाने का भरपूर प्रयास किया गया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष हताश होकर अपनी मुँह बोली बेटी के साथ शुक्रवार घटना की शिकायत लेकर संबंधित थाना डालनवाला पहुंची लेकिन वहां भी सत्ता की हनक के चलते उनकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी जिसके चलते वो रात भर कानूनी कार्रवाई के लिए भटकते रहे।




Body:भाजपा पार्षदों पर दबंगई कर प्रॉपर्टी को क़ब्जाने का आरोप, राजनीतिक दबाव में पुलिस का टालमटोल रवैया

सत्ता की हनक क्या होती है इसकी एक और बानगी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पॉश इलाके रेस कोर्स सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा बेशकीमती जमीन क़ब्जाने के रूप में सामने आई है। राज्य में मौजूदा भाजपा पार्टी के पार्षदों पर आरोप लगा है कि उनके द्वारा रेसकोर्स में रहने वाले 68 साल के सीनियर सिटीजन जसवीर सिंह के वर्कशॉप में शुक्रवार खुलेआम दबंगई का नजारा पेश करते हुए इलाके के दो भाजपा पार्षदों ने पहले जमकर तोड़फोड़ की, और फिर वर्कशॉप कर्मचारियों से मारपीट कर बेशकीमती जमीन को क़ब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष सरदार जसवीर सिंह बीती गुरुवार रात अपनी मां बोली बेटी के साथ डालनवाला थाना पहुंचे जहां उनकी शिकायत को पुलिस ने राजनीतिक दबाव में न लेते हुए लगातार टालमटोल का रवैया अपनाया। इतना ही नहीं थाने में उनके साथ हुए बर्ताव के संबंध में भी पीड़ित पक्ष से महिला ने वीडियो बनाया जिसमें किसी तरह की सुनवाई ना करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस मामले में थाने में बैठो दरोगा पर राजनीतिक दबाव साफ झलक रहा था जिसके चलते उन्होंने मुकदमा दर्ज करना तो दूर उनके शिकायत पत्र को भी स्वीकार करने से पहले मना कर दिया। काफी देर मशक्कत के बाद जब शिकायत पत्र पर रिसीविंग तो मिल गया, लेकिन आरोप हैं कि थाने से बाहर आते समय पीड़ित पक्ष से थाने के एक दरोग़ा ने रिसीविंग वाला शिकायत पर को छीन लिया। ऐसे में रात भर सीनियर सिटीजन जसवीर सिंह और उनकी बेटी कानून की मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो सकी।

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सीनियर सिटीजन और पीड़ित महिला ने बताई आपबीती

इस मामले में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए 68 साल के सीनियर सिटीजन जसवीर सिंह ने बताया कि कई दिनों से उनके बेशकीमती प्रॉपर्टी पर इलाके के भाजपा पार्षद और पूर्व पार्षद दबंगों के साथ जमीन को कब जाने के प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार इनके द्वारा उनकी जमीन पर बने वर्कशॉप जहां पर सेना वह पुलिस जैसे संस्थानों के मोमेंटो बनाए जाते हैं वहां पार्षद और उनके दबंगों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई वर्कशॉप में कर्मचारियों को मारा-पीटा गया जसवीर सिंह कहते हैं कि खुद उनके साथ भी पार्षदों द्वारा मारपीट कर धमकाने का प्रयास किया। इस पूरे मामले को लेकर रात भर संबंधित थाना डालनवाला और आराघर चौकी भटकते रहे,लेकिन सत्ताधारी पार्टी के दबाव के चलते पुलिस ने उनकी किसी तरह से सुनवाई नहीं की। ऐसे में सीनियर सिटीजन और महिलाओं को लेकर न्याय के लिए लोग जाएं तो कहां जाएं।

बाइक जसवीर सिंह पीड़ित पक्ष

राजनीतिक दबाव में महिलाओं को लेकर थाने में रवैया हैरान परेशान करने वाला: जसवीर कौर

वह इस पूरे मामले में सीनियर सिटीजन जसवीर सिंह की मां बोली बेटी अवनीत कौर का कहना है कि रात के समय किसी भी आपातकाल स्थिति में महिला और बुजुर्ग थाने पर जा रहे हैं तो सुनवाई ना होने का क्या कारण हो सकता है.ऐसे में उनको एक ही बात थाने में जाकर समझ आई कि, मौजूदा भाजपा नेताओं के दबाव के चलते पुलिस किसी तरह से उनकी सुनवाई नहीं कर रही है .यह अपने आप में हैरान और परेशान करने वाला विषय है।


Conclusion:पूरे घटनाक्रम से एसएसपी ने जताई अनभिज्ञता

उधर इस पूरे मामले में देहरादून एसएसपी ने पूरे घटनाक्रम को लेकर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि, अगर ऐसे थाने में सीनियर सिटीजन और महिला के साथ शिकायत पत्र ना लेने को लेकर ऐसा कुछ हुआ है तो, यह जांच का विषय है। किसी भी फरियादी की सुनवाई थाने में ना होना गंभीर विषय है.. इस मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई संबंधित लोगों के खिलाफ की जाएगी।


बाइट- अरुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून
Last Updated : Dec 22, 2019, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.