देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी (BJP Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने इसकी जानकारी दी. थीम सॉन्ग लॉन्च कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और अनिल बलूनी मौजूद रहे. थीम सॉन्ग लॉन्च के साथ ही बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए मेगा कैंपेन की शुरुआत भी की.
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मेगा कैंपेन में हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्री भी उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे. ये मेगा कैंपेन प्रदेश की 70 विधानसभाओं में चलाया जाएगा. मेगा कैंपेन के जरिये बीजेपी जनता से जुड़ने के साथ ही मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट करने का काम करेगी. सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 10-15 स्थानों पर एलईडी टीवी लगाए जाएंगे, ताकि लोग नेताओं का संबोधन सुन सकें. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राज्य में प्रचार करेंगे.
इस दौरान बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कांग्रेस आज उत्तराखंड के स्वाभिमान की बात कर रही है लेकिन यही लोग उत्तराखंड बनने का विरोध करते थे. वहीं दूसरी तरफ स्टिंग ऑपरेशन पर भी प्रह्लाद जोशी ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कांग्रेस आल इंडिया कन्फ्यूज्ड पार्टी है. हरीश रावत के अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा पार्टी की तरह ही उनके नेता और उनके फॉलोअर्स भी कन्फ्यूज्ड हैं.
पढ़ें- कोटद्वार: निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, डैमेज कंट्रोल की कोशिश
वहीं, बीजेपी के मेगा कैंपेन पर कांग्रेस चुनाव प्रभारी ने भी सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा बीजेपी ने बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के कैम्पेन को लॉन्च किया है.