देहरादून: पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड बीजेपी द्वारा जिला स्तर पर कोविड-19 के मद्देनजर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए वॉलिंटियरों की सूची तैयार की जा रही है.
उत्तराखंड बीजेपी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के रूप में अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में प्लाज्मा दान को लेकर मंडल स्तर पर कोविड-19 को मात देकर ठीक हो चुके उन तमाम वॉलिंटियर्स की सूची तैयार की गई है, जो कि समय आने पर किसी दूसरे व्यक्ति को प्लाज्मा दान करेंगे. देहरादून महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने बताया कि जल्द ही भाजपा प्लाज्मा डोनेट करने वालों की सूची जारी करेगी.
इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी वृक्षारोपण कर सेवा सप्ताह में अपनी भागीदारी निभाई है. उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में अपनी भूमिका को अदा किया. साथ ही सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर के भी मुहिम चलाई जा रही है. यह सेवा सप्ताह आगामी 21 सितंबर तक चलेगा.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र से पेटीएम उपाध्यक्ष ने की मुलाकात, उत्तराखंड में ऑफिस खोलने की जताई इच्छा
वहीं, मसूरी में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में प्लाज्मा दान करने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'कोरोना को हराना है, प्लाज्मा दान करके जीवन बचाना है' के भी नारे लगाए.