ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी हत्या: BJP से निकाले गए मुख्य आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित

19 साल की अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एक्शन लेते हुए पहले मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के बड़े भाई अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से भी निकाल दिया है. अंकिता की हत्या से पूर् प्रदेश में बेहद आक्रोश है. सरकार की ओर से भी साफ किया गया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Ankita Bhandari murder case
विनोद आर्य
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 4:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. देर रात जहां आरोपी के रिजॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को पार्टी से पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से भी निकाल दिया है. सीएम ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी साझा की है.

सीएम धामी ने अंकिता भंडारी की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि, ये घटना बहुत ही दुखद है, उनका मन बहुत ही व्यथित है. सीएम धामी ने कहा कि चाहे कोई भी हो, इस मामले में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. जिसके बाद बीजेपी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया.
पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने हत्या आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग, कल रिजॉर्ट में थी तोड़फोड़

इससे पूर्व सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर आरोपियों पर कार्रवाई की. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो.

कौन हैं बीजेपी नेता विनोद आर्य: पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और यूपी के सह-प्रभारी भी. विनोद आर्य के बड़े बेटे अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री थे और राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष भी, अब अंकित को पद से हटा दिया गया है.
पढ़ें- यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की कार में तोड़फोड़, अंकिता मर्डर केस से गुस्साए लोग मांग रहे पुलकित को फांसी

हरिद्वार के रहने वाले पुलकित आर्य की पहचान राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से रही है. पुलकित के पिता विनोद आर्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें यूपी में अहम जिम्मेदारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि पुलकित अपने पिता के राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर पहले भी तमाम उपद्रव करता रहा है. अब पुलिस मुख्यालय ने पुलकित की पूरी हिस्ट्री गहनता से पता लगाने के आदेश हरिद्वार पुलिस को जारी कर दिए हैं. पुलिस अब पूर्व में किए गए पुलकित के तमाम काले कृत्यों से आला अधिकारियों को बताएगी. ताकि उसके तमाम कार्यों का पूरा हिसाब हो सके.

देहरादून: उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. देर रात जहां आरोपी के रिजॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को पार्टी से पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ओर से पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से भी निकाल दिया है. सीएम ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी साझा की है.

सीएम धामी ने अंकिता भंडारी की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि, ये घटना बहुत ही दुखद है, उनका मन बहुत ही व्यथित है. सीएम धामी ने कहा कि चाहे कोई भी हो, इस मामले में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. जिसके बाद बीजेपी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया.
पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने हत्या आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग, कल रिजॉर्ट में थी तोड़फोड़

इससे पूर्व सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर आरोपियों पर कार्रवाई की. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो.

कौन हैं बीजेपी नेता विनोद आर्य: पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और यूपी के सह-प्रभारी भी. विनोद आर्य के बड़े बेटे अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री थे और राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष भी, अब अंकित को पद से हटा दिया गया है.
पढ़ें- यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की कार में तोड़फोड़, अंकिता मर्डर केस से गुस्साए लोग मांग रहे पुलकित को फांसी

हरिद्वार के रहने वाले पुलकित आर्य की पहचान राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से रही है. पुलकित के पिता विनोद आर्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें यूपी में अहम जिम्मेदारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि पुलकित अपने पिता के राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर पहले भी तमाम उपद्रव करता रहा है. अब पुलिस मुख्यालय ने पुलकित की पूरी हिस्ट्री गहनता से पता लगाने के आदेश हरिद्वार पुलिस को जारी कर दिए हैं. पुलिस अब पूर्व में किए गए पुलकित के तमाम काले कृत्यों से आला अधिकारियों को बताएगी. ताकि उसके तमाम कार्यों का पूरा हिसाब हो सके.

Last Updated : Sep 24, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.