देहरादून: अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव के लिए पुष्कर सिंह धामी को सीएम चेहरा बताया. उन्होंने कहा अगर 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी जीतकर आती है तो युवा चेहरे के रूप में पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री होंगे. इस बात पर किसी को कोई संशय नहीं है.
उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत के बावजूद भी लगातार सत्ता परिवर्तन में रिकॉर्ड बना चुकी भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा बदलेगी या जीत का सेहरा युवा मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के सर ही बंधेगा, इसको लेकर पार्टी ने आज अपना स्टैंड क्लियर कर लिया है.
पढ़ें- बड़ी खबर: चारधाम यात्रा को हाईकोर्ट की हरी झंडी, कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा पूरा ध्यान
दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की घोषणा की. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी अगर जीतकर आती है तो युवा चेहरे के रूप में पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री होंगे. इस बात पर किसी को कोई संशय नहीं है.
पढ़ें- 18 सितंबर से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, CS की बैठक में हुआ निर्णय
बता दें कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में भाजपा प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री बदल चुकी है. पूरे 4 साल मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र रावत को अचानक पार्टी आलाकमान ने बदल दिया. उसके बाद गढ़वाल से सांसद तीरथ रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन पार्टी ने इस फैसले को भी 2 महीने में पलट कर फिर से मुख्यमंत्री बदला. अब प्रदेश में एक ही सरकार के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी काम कर रहे हैं.
पढ़ें- CM धामी और चुनाव प्रभारी से मिलने का इंतजार करते रहे विधायक और मेयर
लिहाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में परिस्थितियां किस तरह की होंगी यह देखने वाली बात होगी, लेकिन पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी पर पूरा दांव खेल दिया है. इस बात को साफ साफ कह दिया है कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही रहेंगे.
पढ़ें-RP की नजर में 'झूठी' है AAP, राजनीतिक जमीन तलाशने आई है उत्तराखंड
वहीं, दूसरी तरफ पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रभारी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह अब तक भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करते आए हैं. वे भविष्य में पार्टी के एक तटस्थ सिपाही की तरह अपनी जिम्मेदारी पर डटे रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा चुनाव मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पार्टी लड़ती है. पार्टी का फैसला हम सबको मान्य होगा.
पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक सफर
- पुष्कर सिंह धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ.
- लखनऊ विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की.
- धामी पोस्ट ग्रेजुएट हैं. व्यावसायिक शिक्षा में उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध के मास्टर डिग्री ली है.
- लखनऊ विश्वविद्यालय में धामी छात्र समस्याओं को उठाने के लिए जाने जाते थे.
- 1990 से 1999 तक वो ABVP के विभिन्न पदों पर रहे.
- वे लखनऊ में ABVP के राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक और संचालक भी रहे
- पुष्कर सिंह धामी यूपी के जमाने में ABVP के प्रदेश महामंत्री भी रहे.
- वे दो बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे