ETV Bharat / state

BJP मंडल उपाध्यक्ष ने गणेश जोशी से की सर्वे ऑफ इंडिया का खेल मैदान खोलने की मांग - Uttarakhand cabinet minister Ganesh Joshi

भारतीय जनता पार्टी मसूरी के मंडल उपाध्यक्ष अभिलाष ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से खेल मैदान को खेले जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि मसूरी सर्वे ऑफ इंडिया का खेल मैदान लंबे समय से बंद पड़ा है. जिसके खुलने से युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा.

Mussoorie
भारतीय जनता पार्टी मसूरी के मंडल उपाध्यक्ष नेकैबिनेट मंत्री को दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 10:02 AM IST

मसूरी: भारतीय जनता पार्टी मसूरी के मंडल उपाध्यक्ष अभिलाष ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में उन्होंने मसूरी में बंद पड़े सर्वे ऑफ इंडिया के खेल मैदान को खेलों के लिए खुलवाने की मांग की है. अभिलाष ने बताया कि मसूरी में खेल मैदान ना होने के कारण खिलाड़ियों को बड़ी परेशानी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस की भर्ती खोल दी गई है. ऐसे में मसूरी के अनेक युवक-युवतियों ने आवेदन किया है. लेकिन युवाओं की प्रैक्टिस के लिए मैदान तक नहीं है, जिससे शारीरिक क्षमता बढ़ाई जा सके.

उन्होंने कहा कि शारीरिक क्षमता के लिए युवाओं के पास मैदान न होने से वो निराश हैं. ऐसे में वह तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मसूरी में सर्वे ऑफ इंडिया का खेल मैदान है जो काफी समय से बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में खेल मैदान को जल्द खोला जाए, जिससे खिलाड़ी और अभ्यर्थी इसका उपयोग शारीरिक क्षमता बढ़ाने और खेल का अभ्यास करने में कर सकें.

पढ़ें- मुख्य सचिव ने जल संवर्द्धन को लेकर की बैठक, चेक डैम बनाने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि पूर्व में सर्वे ऑफ इंडिया के ग्राउंड में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित होते थे. इसमें स्थानीय और आसपास के खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म दिया जाता था. जिससे सभी खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करते थे. परंतु काफी समय से खेल मैदान बंद होने के कारण खिलाड़ी और अभ्यर्थी दोनों मायूस हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिलाष को खेल मैदान को जल्द खुलवाए जाने को लेकर आश्वासन दिया गया है.

मसूरी: भारतीय जनता पार्टी मसूरी के मंडल उपाध्यक्ष अभिलाष ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में उन्होंने मसूरी में बंद पड़े सर्वे ऑफ इंडिया के खेल मैदान को खेलों के लिए खुलवाने की मांग की है. अभिलाष ने बताया कि मसूरी में खेल मैदान ना होने के कारण खिलाड़ियों को बड़ी परेशानी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस की भर्ती खोल दी गई है. ऐसे में मसूरी के अनेक युवक-युवतियों ने आवेदन किया है. लेकिन युवाओं की प्रैक्टिस के लिए मैदान तक नहीं है, जिससे शारीरिक क्षमता बढ़ाई जा सके.

उन्होंने कहा कि शारीरिक क्षमता के लिए युवाओं के पास मैदान न होने से वो निराश हैं. ऐसे में वह तैयारी नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मसूरी में सर्वे ऑफ इंडिया का खेल मैदान है जो काफी समय से बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में खेल मैदान को जल्द खोला जाए, जिससे खिलाड़ी और अभ्यर्थी इसका उपयोग शारीरिक क्षमता बढ़ाने और खेल का अभ्यास करने में कर सकें.

पढ़ें- मुख्य सचिव ने जल संवर्द्धन को लेकर की बैठक, चेक डैम बनाने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि पूर्व में सर्वे ऑफ इंडिया के ग्राउंड में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित होते थे. इसमें स्थानीय और आसपास के खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म दिया जाता था. जिससे सभी खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करते थे. परंतु काफी समय से खेल मैदान बंद होने के कारण खिलाड़ी और अभ्यर्थी दोनों मायूस हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभिलाष को खेल मैदान को जल्द खुलवाए जाने को लेकर आश्वासन दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.