ETV Bharat / state

एक-दूसरे के विधायकों से संपर्क साधने में लगीं BJP-कांग्रेस, मची सियासी खलबली - BJP MLA Khajan Das

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे के विधायकों के संपर्क में होने की बात कह रही हैं. ऐसे में प्रदेश की सियासत में खलबली मची हुई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं.

विधायकों से सपंर्क साधने में लगी बीजेपी-कांग्रेस
विधायकों से सपंर्क साधने में लगी बीजेपी-कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 7:21 PM IST

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है. इन दिनों हर दल दूसरे दल के विधायकों से संपर्क साधने में लगा हुआ है. इस खेल में कांग्रेस भी भाजपा से कम नहीं दिखाई दे रही है. अब एक बार फिर जोगेश्वर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भाजपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की बात कहकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.

बीजेपी विधायकों के कांग्रेस से संपर्क होने के सवाल पर विधायक खजान दास का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं. कांग्रेस पार्टी इस तरीके के शिगूफे छोड़ती रहेगी, उनके संपर्क में कोई है या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस के नेता भाजपा के संपर्क में जरूर हैं.

विधायकों से संपर्क साधने में लगीं BJP-कांग्रेस.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: रामगढ़ में 2013 आपदा जैसे हालात, Ground Zero पर पहुंचा ETV भारत, सुनिए मजदूरों का दर्द

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने खजान दास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है कि पक्ष और विपक्ष का संपर्क बना रहता है. विपक्ष का दायित्व सत्ता पक्ष के लोगों को जगाना होता है. ऐसे में हम तो संपर्क में रहना ही चाहते हैं, लेकिन उनके विधायक हमारे संपर्क में इसलिए हैं, क्योंकि आजकल बीजेपी में खलबली मची हुई है. बीजेपी नेताओं को वहां बेचैनी हो रही है. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है.

उन्होंने कहा बीजेपी विधायक खजान दास को सर्वे चौक की सीवर लाइन ठीक कराने के लिए अपनी ही सरकार को धरने पर बैठने की धमकी देनी पड़ी. उसी तरह विधायक उमेश काऊ रोजाना काउ-काउ कर रहे हैं. इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के लिए ढेंचा-ढेंचा और गधा कहा गया. भाजपा के भीतर उनके विधायकों को ही बोलने का मौका नहीं दिया जाता है, इसलिए उनमें बेचैनी हो रखी है.

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है. इन दिनों हर दल दूसरे दल के विधायकों से संपर्क साधने में लगा हुआ है. इस खेल में कांग्रेस भी भाजपा से कम नहीं दिखाई दे रही है. अब एक बार फिर जोगेश्वर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भाजपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की बात कहकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.

बीजेपी विधायकों के कांग्रेस से संपर्क होने के सवाल पर विधायक खजान दास का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं. कांग्रेस पार्टी इस तरीके के शिगूफे छोड़ती रहेगी, उनके संपर्क में कोई है या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस के नेता भाजपा के संपर्क में जरूर हैं.

विधायकों से संपर्क साधने में लगीं BJP-कांग्रेस.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: रामगढ़ में 2013 आपदा जैसे हालात, Ground Zero पर पहुंचा ETV भारत, सुनिए मजदूरों का दर्द

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने खजान दास के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है कि पक्ष और विपक्ष का संपर्क बना रहता है. विपक्ष का दायित्व सत्ता पक्ष के लोगों को जगाना होता है. ऐसे में हम तो संपर्क में रहना ही चाहते हैं, लेकिन उनके विधायक हमारे संपर्क में इसलिए हैं, क्योंकि आजकल बीजेपी में खलबली मची हुई है. बीजेपी नेताओं को वहां बेचैनी हो रही है. उनकी आवाज को दबाया जा रहा है.

उन्होंने कहा बीजेपी विधायक खजान दास को सर्वे चौक की सीवर लाइन ठीक कराने के लिए अपनी ही सरकार को धरने पर बैठने की धमकी देनी पड़ी. उसी तरह विधायक उमेश काऊ रोजाना काउ-काउ कर रहे हैं. इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के लिए ढेंचा-ढेंचा और गधा कहा गया. भाजपा के भीतर उनके विधायकों को ही बोलने का मौका नहीं दिया जाता है, इसलिए उनमें बेचैनी हो रखी है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.