ETV Bharat / state

मसूरी: सेवा सप्ताह पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया प्लास्टिक फ्री अभियान

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 9:00 PM IST

भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. मसूरी में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेवा कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

pm birthday week mussoorie
भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वच्छता अभियान.

मसूरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के तहत पहाड़ों की रानी मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिकफ्री अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को स्वच्छता और प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में जागरूक किया गया.

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में है और सेवा सप्ताह के तहत स्वच्छता कार्य व पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक हित से जुड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है और मंडल स्तर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेवा कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा सप्ताह दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-सावधान: देहरादून के निजी और सरकारी अस्पतालों के ICU वॉर्ड फुल हैं !

उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को मसूरी विधायक गणेश जोशी मसूरी के सिविल अस्पताल में करीब तीन करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले पांच वेंटिलेटरों का शिलान्यास भी करेंगे. उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल के जन्म उत्सव व महात्मा गांधी की जयंती पर भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

मसूरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह के तहत पहाड़ों की रानी मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिकफ्री अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को स्वच्छता और प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में जागरूक किया गया.

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में है और सेवा सप्ताह के तहत स्वच्छता कार्य व पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक हित से जुड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है और मंडल स्तर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेवा कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा सप्ताह दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-सावधान: देहरादून के निजी और सरकारी अस्पतालों के ICU वॉर्ड फुल हैं !

उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को मसूरी विधायक गणेश जोशी मसूरी के सिविल अस्पताल में करीब तीन करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले पांच वेंटिलेटरों का शिलान्यास भी करेंगे. उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल के जन्म उत्सव व महात्मा गांधी की जयंती पर भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.