ETV Bharat / state

नहीं चलेगी लेटलतीफी, उत्तराखंड परिवहन निगम में 1 अगस्त से बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य

एक अगस्त से उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में बायोमेट्रिक हाजिरी (biometric attendance) शुरू होने जा रही है. इसके संबंध में एमडी रोहित मीणा ने सभी मंडल प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

Uttarakhand Transport Corporation
उत्तराखंड परिवहन निगम
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 5:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में एक अगस्त से बायोमेट्रिक हाजिरी (biometric attendance) शुरू होने जा रही है. इसके लिए उत्तराखंड में परिवहन निगम के एमडी रोहित मीणा (MD Rohit Meena) के निर्देशों के बाद महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेश सभी मंडल प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को जारी किया गया है. एक अगस्त से किसी भी दफ्तर में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकर्मियों की मैन्युअल हाजिरी नहीं होगी.

यह प्रणाली निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकार्मिकों, आउटसोर्स कार्मिकों, उपनल कार्मिक, होमगार्ड और पीआरडी जवानों पर भी लागू होगी. निगम मुख्यालय से लेकर रोडवेज के सभी दफ्तरों में यह प्रणाली लागू की गई है. इसी हाजिरी के आधार पर वेतन दिया जाएगा.

बायोमेट्रिक प्रणाली लागू होने के बाद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्धारित समय के 15 मिनट के भीतर उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इससे बाद में आने वालों को अपने नियंत्रक अधिकारी को जवाब देना होगा. अगर अपरिहार्य परिस्थितियां हैं तो ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से देरी का जवाब देना होगा.
पढ़ें- कल हरिद्वार में CM धामी कांवड़ियों का करेंगे स्वागत, हेलीकाप्टर से होगी पुष्प वर्षा

कोविड-19 संक्रमण के चलते सभी के लिए हाथों को सैनिटाइज करने के बाद बायोमेट्रिक लगानी होगी. अगर किसी अधिकारी को सुबह के वक्त किसी बैठक में जाना है, तो उसे एक दिन पहले आवेदन पत्र देकर इसकी सूचना अपने नियंत्रक अधिकारी को देनी होगी. जानबूझकर देरी से आने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) में एक अगस्त से बायोमेट्रिक हाजिरी (biometric attendance) शुरू होने जा रही है. इसके लिए उत्तराखंड में परिवहन निगम के एमडी रोहित मीणा (MD Rohit Meena) के निर्देशों के बाद महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेश सभी मंडल प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधकों को जारी किया गया है. एक अगस्त से किसी भी दफ्तर में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकर्मियों की मैन्युअल हाजिरी नहीं होगी.

यह प्रणाली निगम के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदाकार्मिकों, आउटसोर्स कार्मिकों, उपनल कार्मिक, होमगार्ड और पीआरडी जवानों पर भी लागू होगी. निगम मुख्यालय से लेकर रोडवेज के सभी दफ्तरों में यह प्रणाली लागू की गई है. इसी हाजिरी के आधार पर वेतन दिया जाएगा.

बायोमेट्रिक प्रणाली लागू होने के बाद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्धारित समय के 15 मिनट के भीतर उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इससे बाद में आने वालों को अपने नियंत्रक अधिकारी को जवाब देना होगा. अगर अपरिहार्य परिस्थितियां हैं तो ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से देरी का जवाब देना होगा.
पढ़ें- कल हरिद्वार में CM धामी कांवड़ियों का करेंगे स्वागत, हेलीकाप्टर से होगी पुष्प वर्षा

कोविड-19 संक्रमण के चलते सभी के लिए हाथों को सैनिटाइज करने के बाद बायोमेट्रिक लगानी होगी. अगर किसी अधिकारी को सुबह के वक्त किसी बैठक में जाना है, तो उसे एक दिन पहले आवेदन पत्र देकर इसकी सूचना अपने नियंत्रक अधिकारी को देनी होगी. जानबूझकर देरी से आने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.