ETV Bharat / state

मसूरी मॉल रोड पर हुआ हादसा, बाइक सवार युवक समेत पर्यटक घायल - tourists injured in accident at mussoorie

देर शाम को मसूरी मॉल रोड पर प्रतिबंध के समय पर तेज गति से एक युवक बाइक चला रहा था. वहीं, द्मिनी निवास के पास उसकी बाइक बेकाबू हो गई और माल रोड में घूम रहे पर्यटकों से जा टकराई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक समेत पर्यटक भी घायल हो गए.

accident at mall road mussoorie
मसूरी मॉल रोड पर हुआ हादसा.
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 10:25 PM IST

मसूरी: मॉल रोड पर एक बाइक सवार युवक बेकाबू होकर दुर्घटना का शिकार हो गया. वहीं, इस घटना मं एक पर्यटक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मसूरी उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, देर शाम को मसूरी मॉल रोड पर प्रतिबंध के समय पर तेज गति से एक युवक बाइक चला रहा था कि पद्मिनी निवास के पास उसकी बाइक बेकाबू हो गई और माल रोड में घूम रहे पर्यटकों से जा टकराई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक समेत पर्यटक भी घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया.

दिल्ली निवासी पर्यटक शुभम खुराना ने बताया कि शाम के समय अपनी पत्नी के साथ माल रोड घूम रहे थे कि तेज गति से एक बाइक मॉल रोड पर आते हुए उनसे टकरा गई. इस घटना में उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं. उन्होंने स्थानीय और पालिका प्रशासन से मांग की है कि प्रतिबंध के समय मॉल रोड पर किसी प्रकार के वाहन का संचालन नहीं होना चाहिए.

पढ़ें- पिछले 24 घंटे में मिले 36 नए मरीज, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की लिखित तहरीर नहीं मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाइक सवार घायल युवक का नाम राहुल (18 साल) है, जो मसूरी साईं मंदिर निवासी है. वहीं, इस हादसे में पर्यटक शुभम खुराना और उनकी पत्नी लिपिका खुराना निवासी दिल्ली को भी चोटें आई हैं. जिनका मसूरी उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.

खाई में गिरा नशे में धुत युवक: वहीं, मसूरी-देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप के पास एक स्कूटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिसको स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से खाई से रेस्क्यू किया गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया. मसूरी में देर शाम को नशे की हालत में एक व्यक्ति स्कूटी से मसूरी बार्लोगंज मैरिविल स्टेट अपने घर जा रहा था कि अचानक स्कूटर मसूरी पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा.

मसूरी: मॉल रोड पर एक बाइक सवार युवक बेकाबू होकर दुर्घटना का शिकार हो गया. वहीं, इस घटना मं एक पर्यटक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मसूरी उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, देर शाम को मसूरी मॉल रोड पर प्रतिबंध के समय पर तेज गति से एक युवक बाइक चला रहा था कि पद्मिनी निवास के पास उसकी बाइक बेकाबू हो गई और माल रोड में घूम रहे पर्यटकों से जा टकराई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक समेत पर्यटक भी घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया.

दिल्ली निवासी पर्यटक शुभम खुराना ने बताया कि शाम के समय अपनी पत्नी के साथ माल रोड घूम रहे थे कि तेज गति से एक बाइक मॉल रोड पर आते हुए उनसे टकरा गई. इस घटना में उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं. उन्होंने स्थानीय और पालिका प्रशासन से मांग की है कि प्रतिबंध के समय मॉल रोड पर किसी प्रकार के वाहन का संचालन नहीं होना चाहिए.

पढ़ें- पिछले 24 घंटे में मिले 36 नए मरीज, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

पुलिस का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार की लिखित तहरीर नहीं मिली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बाइक सवार घायल युवक का नाम राहुल (18 साल) है, जो मसूरी साईं मंदिर निवासी है. वहीं, इस हादसे में पर्यटक शुभम खुराना और उनकी पत्नी लिपिका खुराना निवासी दिल्ली को भी चोटें आई हैं. जिनका मसूरी उप जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.

खाई में गिरा नशे में धुत युवक: वहीं, मसूरी-देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप के पास एक स्कूटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिसको स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से खाई से रेस्क्यू किया गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया. मसूरी में देर शाम को नशे की हालत में एक व्यक्ति स्कूटी से मसूरी बार्लोगंज मैरिविल स्टेट अपने घर जा रहा था कि अचानक स्कूटर मसूरी पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा.

Last Updated : Nov 28, 2021, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.