मसूरी: पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मसूरी-देहरादून झड़ी पानी मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों को प्राइवेट कार से मसूरी सिविल अस्पताल लाया गया, जहांसे दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए 108 की मदद से देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया.
सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल. पुलिस के अनुसार दोनों युवक सुवाखोली से देहरादून के लिए बाइक से चले थे. मसूरी झड़ी पानी मार्ग कैसल होटल के पास अचानक बाइक के ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने से बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार मोहित बिष्ट, निवासी रायपुर भगत सिंह कॉलोनी और पंकज यादव पुत्र राम यादव, निवासी डिफेंस कॉलोनी विधानसभा रोड देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राइवेट कार से मसूरी सिविल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देहरादून रेफर कर दिया.
यह भी पढे़ं-हेमकुंड साहिब में भी पहुंची 4G इंटरनेट सेवा, Jio ने पहुंचाई फाइबरडॉ. स्वाति ने बताया कि दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. इसमें से एक युवक की हालत काफी गंभीर है और दूसरे की भी काफी चोटें आई हैं. इस वजह से दोनों को 108 एंबुलेंस से देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.