ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड: अनशनकारियों को भुवन कापड़ी ने दिया समर्थन, देहरादून में कांग्रेस का बोला हल्ला - Bhuvan Kapri meets hunger strikers

कांग्रेस अंकिता हत्याकांड के साथ ही अन्य मामलों पर हमलावर(Congress attacked state government) है. आज देहरादून में कांग्रेस ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन(Protest against deteriorating law and order) किया. साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी(Deputy Leader of Opposition Bhuvan Kapri) ने भी अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिए धरना दे रहे अनशनकारियों को समर्थन दिया.

Etv Bharat
ऋषिकेश में अनशनकारियों को भुवन कापड़ी ने दिया समर्थन
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 7:02 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमलावर है. आज कांग्रेस ने एश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर 51 दिनों से चल रहे धरने और 17 दिन से चल रहे आमरण अनशन को भी कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया. इसी कड़ी में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी धरना स्थल पहुंचे. उन्होंने सामूहिक अनशन पर बैठे युवाओं की पीठ थपथपाते हुए हौंसला अफजाई की.

अनशन कारियों से मिलने पहुंचे भुवन कापड़ी: शुक्रवार को कोयल घाटी में चल रहे धरना स्थल पर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पहुंचे. अनशन पर बैठे युवाओं ने सबसे पहले उप नेता प्रतिपक्ष को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मौके पर उनको धरने की सभी मांगों की जानकारी देकर अवगत कराया. इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष ने भी अनशन कारियों को माला पहनाकर उनकी हौंसला अफजाई की. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता के हत्यारों को बचाने के लिए सरकार भले ही सबूत मिटाने का काम कर रही हो, मगर कांग्रेस सच सामने लाने से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा पांच युवा सामूहिक रूप से आमरण अनशन पर 6 दिनों से बैठे हैं, मगर सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है. यह हाल तब है जब सरकार के मंत्री का घर महज 100 कदम की दूरी पर है. 6 दिनों से अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा जब तक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देकर एक्शन नहीं लेते तब तक यह धरना और आमरण अनशन अनिश्चित काल तक चलता रहेगा.
पढे़ं- उत्तराखंड में नौकरियों में धांधली पर भुवन कापड़ी ने खोला मोर्चा, UKPSC और UKSSSC की भर्तियों पर उठाये सवाल

देहरादून में विरोध प्रदर्शन: देहरादून में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. इससे राज्य के हालात खराब होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा राज्य में लगातार अपराध बढ़ने से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. उन्होंने कहा राज्य में महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. महानगर अध्यक्ष ने कहा अंकिता हत्याकांड हो या फिर पिंकी और किरण का केस हो, हाल ही में कारगी चौक के निकट एक युवती पर फायर झोंक दिया गया, लेकिन पुलिस और सरकार सोई हुई है. उन्होंने कहा पुलिस को दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही वारदातों पर रोक लगानी चाहिए.

देहरादून/ऋषिकेश: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमलावर है. आज कांग्रेस ने एश्ले हॉल चौक पर पुतला दहन करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर 51 दिनों से चल रहे धरने और 17 दिन से चल रहे आमरण अनशन को भी कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया. इसी कड़ी में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी धरना स्थल पहुंचे. उन्होंने सामूहिक अनशन पर बैठे युवाओं की पीठ थपथपाते हुए हौंसला अफजाई की.

अनशन कारियों से मिलने पहुंचे भुवन कापड़ी: शुक्रवार को कोयल घाटी में चल रहे धरना स्थल पर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पहुंचे. अनशन पर बैठे युवाओं ने सबसे पहले उप नेता प्रतिपक्ष को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मौके पर उनको धरने की सभी मांगों की जानकारी देकर अवगत कराया. इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष ने भी अनशन कारियों को माला पहनाकर उनकी हौंसला अफजाई की. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता के हत्यारों को बचाने के लिए सरकार भले ही सबूत मिटाने का काम कर रही हो, मगर कांग्रेस सच सामने लाने से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने कहा पांच युवा सामूहिक रूप से आमरण अनशन पर 6 दिनों से बैठे हैं, मगर सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है. यह हाल तब है जब सरकार के मंत्री का घर महज 100 कदम की दूरी पर है. 6 दिनों से अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा जब तक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देकर एक्शन नहीं लेते तब तक यह धरना और आमरण अनशन अनिश्चित काल तक चलता रहेगा.
पढे़ं- उत्तराखंड में नौकरियों में धांधली पर भुवन कापड़ी ने खोला मोर्चा, UKPSC और UKSSSC की भर्तियों पर उठाये सवाल

देहरादून में विरोध प्रदर्शन: देहरादून में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. इससे राज्य के हालात खराब होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा राज्य में लगातार अपराध बढ़ने से अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. उन्होंने कहा राज्य में महिलाओं के ऊपर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. महानगर अध्यक्ष ने कहा अंकिता हत्याकांड हो या फिर पिंकी और किरण का केस हो, हाल ही में कारगी चौक के निकट एक युवती पर फायर झोंक दिया गया, लेकिन पुलिस और सरकार सोई हुई है. उन्होंने कहा पुलिस को दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही वारदातों पर रोक लगानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.