ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री से मिलीं भोजन माताएं, मानदेय का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:42 PM IST

उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन से जुड़ी भोजन माताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात की. इस दौरान भोजन माताओं ने शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार उनका मानदेय 5 हजार किए जाने का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करने की मांग की.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

देहरादून: सीटू यानी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (Centre of Indian Trade Unions) से संबंधित उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन से जुड़ी भोजन माताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भोजन माताओं ने शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार उनका मानदेय 5 हजार किए जाने का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करने की मांग की.

बता दें, भोजन माताओं की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को सौंपे गए ज्ञापन में कहीं और मांगों का जिक्र किया गया है. इसके तहत भोजन माताओं ने जहां प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से निकाली गई 2500 भोजन माताओं को फिर से बहाल करने की मांग रखी. तो वहीं, भोजन माताओं ने 60 वर्ष पूरे होने पर ग्रेच्युटी (Gratuity) पेंशन दिए जाने की भी मांग की.

पढ़ें- 'ऐसी कलम चलेगी कि रात को नींद नहीं आएगी', लापरवाह अफसरों को हरक सिंह की सीधी चेतावनी

भोजनमाता कामगार यूनियन की प्रांतीय महामंत्री मोनिका ने बताया की शिक्षा मंत्री से हुई मुलाकात काफी सकारात्मक रही है. इस दौरान शिक्षा मंत्री की ओर से मानदेय से जुड़ा शासनादेश जल्द से जल्द जारी किए जाने को लेकर आश्वस्त किया. साथ ही शिक्षा मंत्री की ओर से यह भी कहा गया कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से निकाली गई 2500 भोजन माताओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा.

गौर हो, मांगें पूरी न होने की स्थिति में भोजनमाता कामगार यूनियन की ओर से आगामी 5 अगस्त से धरने पर जाने का ऐलान किया गया है. वहीं, 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी भोजन माताओं की ओर से दी गई है.

देहरादून: सीटू यानी सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (Centre of Indian Trade Unions) से संबंधित उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन से जुड़ी भोजन माताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भोजन माताओं ने शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार उनका मानदेय 5 हजार किए जाने का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करने की मांग की.

बता दें, भोजन माताओं की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को सौंपे गए ज्ञापन में कहीं और मांगों का जिक्र किया गया है. इसके तहत भोजन माताओं ने जहां प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से निकाली गई 2500 भोजन माताओं को फिर से बहाल करने की मांग रखी. तो वहीं, भोजन माताओं ने 60 वर्ष पूरे होने पर ग्रेच्युटी (Gratuity) पेंशन दिए जाने की भी मांग की.

पढ़ें- 'ऐसी कलम चलेगी कि रात को नींद नहीं आएगी', लापरवाह अफसरों को हरक सिंह की सीधी चेतावनी

भोजनमाता कामगार यूनियन की प्रांतीय महामंत्री मोनिका ने बताया की शिक्षा मंत्री से हुई मुलाकात काफी सकारात्मक रही है. इस दौरान शिक्षा मंत्री की ओर से मानदेय से जुड़ा शासनादेश जल्द से जल्द जारी किए जाने को लेकर आश्वस्त किया. साथ ही शिक्षा मंत्री की ओर से यह भी कहा गया कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से निकाली गई 2500 भोजन माताओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा.

गौर हो, मांगें पूरी न होने की स्थिति में भोजनमाता कामगार यूनियन की ओर से आगामी 5 अगस्त से धरने पर जाने का ऐलान किया गया है. वहीं, 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी भोजन माताओं की ओर से दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.