ETV Bharat / state

बेलड़ा गांव में दलित युवक की मौत का मामला, डीजीपी से मिले भीम आर्मी के पदाधिकारी, हरकी पैड़ी पर दी आंदोलन का चेतावनी - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार जिले के बेलड़ा गांव में बीते दिनों हुई दलित युवक की मौत के मामले में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल के नेतृत्व में कुछ लोगों ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस ने इस मामले में निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग की है. ऐसे नहीं करने पर भीम आर्मी ने 2 दिन बाद हरिद्वार हरकी पैड़ी पर महापंचायत बुलाने की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 5:06 PM IST

देहरादून: हरिद्वार जिले के बेलड़ा गांव में बीते दिनों दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर उपजा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले में आज तीन जुलाई को भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने देहरादून में डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की और आरोपियों पर कार्रवाई करने व निर्देषों लोगों को जल्द से जल्द छोड़े जाने की मांग की.

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल का कहना है कि कुछ समय पहले हरिद्वार के बेलड़ा गांव में कुछ दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उनका आरोप है कि इस मामले में अभीतक पुलिस ने 302 का मुकदमा भी दर्ज किया, बल्कि उल्टा गांव के लोगों को ही जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- कल से 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंजेगा हरिद्वार, ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान, 333 CCTV रखेंगे नजर

मंजीत सिंह नौटियाल ने तत्काल निर्दोष लोगों को छोड़े जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जब भीम आर्मी और जय भीम संगठन बचाव के लिए और आवाज उठाने के लिए पहुंचा तो भीम आर्मी के जिम्मेदार लोगों पर ही मुकदमे दर्ज कर दिए गए.

उन्होंने आरोप लगाए कि दबंगों को पुलिस-प्रशासन का संरक्षण मिली हुआ है, तभी उन्होंने दलित के घर में घुसकर तोड़फोड़ लूटपाट की, लेकिन दोषियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, जब भीम आर्मी और जय भीम संगठन के लोगों ने इस मामले को शांत करने का प्रयास किया तो पुलिस ने इसके विपरीत निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमें लगा दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम की सटीक जानकारी के लिए निजी एजेंसियों की मदद लेगी सरकार, 4 दिन का येलो अलर्ट जारी

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 2 दिन के भीतर निर्दोष लोगों को छोड़ा नहीं जाता है और न्याय नहीं मिलता है तो ऐसे में महापंचायत का ऐलान कर दिया जाएगा और यह महापंचायत गुरु रविदास घाट हर की पैड़ी पर आयोजित की जाएगी.

देहरादून: हरिद्वार जिले के बेलड़ा गांव में बीते दिनों दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर उपजा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले में आज तीन जुलाई को भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने देहरादून में डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की और आरोपियों पर कार्रवाई करने व निर्देषों लोगों को जल्द से जल्द छोड़े जाने की मांग की.

भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल का कहना है कि कुछ समय पहले हरिद्वार के बेलड़ा गांव में कुछ दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. उनका आरोप है कि इस मामले में अभीतक पुलिस ने 302 का मुकदमा भी दर्ज किया, बल्कि उल्टा गांव के लोगों को ही जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- कल से 'बम-बम भोले' के जयकारों से गूंजेगा हरिद्वार, ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान, 333 CCTV रखेंगे नजर

मंजीत सिंह नौटियाल ने तत्काल निर्दोष लोगों को छोड़े जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जब भीम आर्मी और जय भीम संगठन बचाव के लिए और आवाज उठाने के लिए पहुंचा तो भीम आर्मी के जिम्मेदार लोगों पर ही मुकदमे दर्ज कर दिए गए.

उन्होंने आरोप लगाए कि दबंगों को पुलिस-प्रशासन का संरक्षण मिली हुआ है, तभी उन्होंने दलित के घर में घुसकर तोड़फोड़ लूटपाट की, लेकिन दोषियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, जब भीम आर्मी और जय भीम संगठन के लोगों ने इस मामले को शांत करने का प्रयास किया तो पुलिस ने इसके विपरीत निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमें लगा दिए.
पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम की सटीक जानकारी के लिए निजी एजेंसियों की मदद लेगी सरकार, 4 दिन का येलो अलर्ट जारी

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 2 दिन के भीतर निर्दोष लोगों को छोड़ा नहीं जाता है और न्याय नहीं मिलता है तो ऐसे में महापंचायत का ऐलान कर दिया जाएगा और यह महापंचायत गुरु रविदास घाट हर की पैड़ी पर आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.