डोईवाला: पहाड़ में रेल लाइन का सपना ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण के साथ ही साकार होने लगा है. साथ ही चार धामों को आपस में जोड़ने की योजना के तहत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को भी रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है, जिसके लिए रेल विकास निगम ने 2 साल विस्तृत सर्वे कराने के बाद लगभग 20 हजार 500 करोड़ रुपए की गंगोत्री यमुनोत्री रेल लाइन की डीपीआर तैयार करके केंद्र सरकार को भेज दी है.
जानकारी के मुताबिक 122 किलोमीटर लंबी रेल लाइन 10 स्टेशन और 25 सुरंग से गुजरेगी. रेल लाइन का पहला स्टेशन भानियावाला होगा और अंतिम स्टेशन बड़कोट में होगा और इस योजना की लागत लगभग 20 हजार 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है, इस खबर से क्षेत्र में विकास को लेकर खुशी है और पर्यटन के लिहाज से भी विकास के नए आयाम जुड़ेंगे.
पढ़े- श्रीकोट-कोटी मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, चालक की मौत
वहीं, रेल निगम के परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुडी ने बताया कि 1215 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन परियोजना में कुल 10 स्टेशन होंगे जो डोईवाला से शुरू होते हुए बड़कोट में समाप्त होंगे. परियोजना में उत्तरकाशी का मातलि स्थित स्टेशन सबसे बड़ा 9 लाइन का होगा, जबकि बड़कोट स्टेशन पांच लाइन का बनेगा, इसके अलावा इस परियोजना में कुल 25 सुरंग बनेंगी और 17 छोटे-बड़े रेल पुल बनाए जाएंगे.