देहरादून: भंडारी बाग में छठा फ्लाईओवर के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग सहरानपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक तक यातायात कई सालों से सिरदर्द बना हुआ है. जिसके बाद अब भंडारी बाग क्षेत्र से लेकर रेस्टकैम्प रेसकोर्स तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. रेलवे मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के मुताबिक पहले भंडारी बाग से रेस कोर्स तक शहर के ट्रैफिक को रेलवे स्टेशन के नीचे से अंडरपास देने का प्रस्ताव बनाया गया था. लेकिन देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण योजना के कारण रेलवे मंत्रालय द्वारा अंडरपास प्रस्ताव निरस्त करते हुए ROB बनाने का सुझाव दिया गया था.
पढे़ं- राज्यसभा सांसद बलूनी ने की वित्त मंत्री से मुलाकात, पलायन रोकने के लिए विशेष फंड की मांग
इसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा भंडारी बाग से लेकर रेलवे स्टेशन के ऊपर से रेस कोर्स क्षेत्र को जोड़ने वाला फ्लाईओवर निर्माण डिजाइन तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि रेल विभाग द्वारा जल्द ही इस प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.