ETV Bharat / state

नवरात्रि में बंद होगी मीट की दुकानें! भैरव सेना ने धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचने का दिया हवाला

Bhairav Sena workers protest in Dehradun Municipal Corporation देहरादून नगर निगम में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर नवरात्रि में मांस की दुकानें बंद करने की मांग उठाई है. इसी बीच उन्होंने कहा कि नवरात्रि मांस की दुकानें खुलने से धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचती है. festive season 2023

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 7:37 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
नवरात्रि में बंद होगी मीट की दुकानें

देहरादून: भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने आज नगर निगम पहुंचकर नवरात्रि के दिनों में मांस की दुकानें बंद करने की मांग उठाते हुए धरना प्रदर्शन किया है. इस संबंध में भैरव सेवा के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त मनुज गोयल को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर नवरात्रि में कहीं पर भी मांस की दुकानें खोली गई, तो भैरव सेना अपने तरीके से उन्हें समझाने का प्रयास करेगी.

15 अक्टूबर से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि: देवभूमि भैरव वाहिनी (भैरव सेना की शाखा) के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री का कहना है कि रविवार से (15 अक्टूबर) 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है. ऐसे में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मांस की दुकानें और नॉनवेज परोस रहे रेस्टोरेंट्स संचालकों को प्रतिबंधित किया जाए. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में वैष्णव रीति रिवाज के तहत उपवास के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है, इसलिए इन नौ दिनों में मांस काटने, परोसने और बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान बंद होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: ShardiyaNavratri 2023: 15 अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र में आपके द्वार आ रही मां दुर्गा, जानें पूजा की विधि

मांस की दुकानें खुलने से धार्मिक आस्थाओं ठेस: साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के 150 मीटर के दायरे में कोई भी मांस की दुकान या रेस्टोरेंट संचालित किए जाने का विरोध करते हुए नगर निगम से ऐसी दुकानों और रेस्टोरेंट पर प्रतिबंध लगाये जाने की भी मांग उठाई है. वाहिनी के सदस्यों का कहना है कि नवरात्रि में मांस की दुकानें खुलने से लोगों की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचती है, इसलिए इन दुकानों का बंद रखना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: त्यौहारी सीजन को लेकर एडिशनल एसपी ने ऋषिकेश के व्यापारियों संग की मीटिंग, लिए ये निर्णय

नवरात्रि में बंद होगी मीट की दुकानें

देहरादून: भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने आज नगर निगम पहुंचकर नवरात्रि के दिनों में मांस की दुकानें बंद करने की मांग उठाते हुए धरना प्रदर्शन किया है. इस संबंध में भैरव सेवा के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त मनुज गोयल को ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर नवरात्रि में कहीं पर भी मांस की दुकानें खोली गई, तो भैरव सेना अपने तरीके से उन्हें समझाने का प्रयास करेगी.

15 अक्टूबर से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि: देवभूमि भैरव वाहिनी (भैरव सेना की शाखा) के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री का कहना है कि रविवार से (15 अक्टूबर) 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है. ऐसे में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मांस की दुकानें और नॉनवेज परोस रहे रेस्टोरेंट्स संचालकों को प्रतिबंधित किया जाए. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में वैष्णव रीति रिवाज के तहत उपवास के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है, इसलिए इन नौ दिनों में मांस काटने, परोसने और बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान बंद होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: ShardiyaNavratri 2023: 15 अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र में आपके द्वार आ रही मां दुर्गा, जानें पूजा की विधि

मांस की दुकानें खुलने से धार्मिक आस्थाओं ठेस: साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के 150 मीटर के दायरे में कोई भी मांस की दुकान या रेस्टोरेंट संचालित किए जाने का विरोध करते हुए नगर निगम से ऐसी दुकानों और रेस्टोरेंट पर प्रतिबंध लगाये जाने की भी मांग उठाई है. वाहिनी के सदस्यों का कहना है कि नवरात्रि में मांस की दुकानें खुलने से लोगों की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचती है, इसलिए इन दुकानों का बंद रखना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: त्यौहारी सीजन को लेकर एडिशनल एसपी ने ऋषिकेश के व्यापारियों संग की मीटिंग, लिए ये निर्णय

Last Updated : Oct 13, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.