ETV Bharat / state

हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई हत्या पर आक्रोश, भैरव सेना ने फूंका पुतला - देहरादून न्यूज

देहरादून में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में हिंदू युवती की हुई हत्या के विरोध स्वरूप लैंसडाउन चौक पर लव जिहाद का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

bhairav sena
भैरव सेना
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:35 PM IST

देहरादून: हरियाणा के बल्लभगढ़ में सरेआम युवती की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर राजधानी देहरादून में भी विभिन्न संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में हिंदू युवती की हुई हत्या के विरोध स्वरूप लैंसडाउन चौक पर लव जिहाद का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि इस समय सिर्फ हरियाणा से ही नहीं बल्कि कई राज्यों से लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत के केरल प्रदेश में लगभग 20 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ लव जिहाद पूरे भारत में संक्रमण रोग की तरह फैल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए कड़े कानून बनाने चाहिए. अन्यथा स्थितियां हाथों से निकल निकल जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह भारत में कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले कई सामने आए हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया है.

पढ़ें: चमोली: अनुपस्थित रहने पर BDO और दो कर्मचारियों का वेतन रोका

बता दें कि, कुछ दिन पूर्व हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से लौट रही एक युवती की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, हालांकि पुलिस ने आरोपियों को 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस घटना को लेकर राजधानी देहरादून में भी विभिन्न संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से लव जिहाद बढ़ रही घटनाओं घटनाओं पर अंकुश लगाने और इस पर कड़ा कानून बनाने की मांग की है.

देहरादून: हरियाणा के बल्लभगढ़ में सरेआम युवती की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर राजधानी देहरादून में भी विभिन्न संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में हिंदू युवती की हुई हत्या के विरोध स्वरूप लैंसडाउन चौक पर लव जिहाद का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि इस समय सिर्फ हरियाणा से ही नहीं बल्कि कई राज्यों से लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत के केरल प्रदेश में लगभग 20 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ लव जिहाद पूरे भारत में संक्रमण रोग की तरह फैल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए कड़े कानून बनाने चाहिए. अन्यथा स्थितियां हाथों से निकल निकल जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह भारत में कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले कई सामने आए हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई कानून नहीं बनाया गया है.

पढ़ें: चमोली: अनुपस्थित रहने पर BDO और दो कर्मचारियों का वेतन रोका

बता दें कि, कुछ दिन पूर्व हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से लौट रही एक युवती की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, हालांकि पुलिस ने आरोपियों को 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस घटना को लेकर राजधानी देहरादून में भी विभिन्न संगठनों में नाराजगी देखने को मिल रही है. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से लव जिहाद बढ़ रही घटनाओं घटनाओं पर अंकुश लगाने और इस पर कड़ा कानून बनाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.