ETV Bharat / state

मसूरी मॉल रोड पर बैरियर लगाया, वाहनों की आवाजाही रुकने पर लोगों में आक्रोश - मसूरी में माल रोड के पुनर्निर्माण

मसूरी मॉल रोड पर पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, अधिकारियों द्वारा मॉल रोड के दोनों ओर बैरियर लगाने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. इस कारण लोगों में भारी आक्रोश है.

मसूरी माल रोड पर बैरियर लगाया
मसूरी माल रोड पर बैरियर लगाया
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 12:25 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:09 PM IST

मसूरी मॉल रोड पर बैरियर लगाया

मसूरी: शहर के मुख्य प्वाइंट मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मॉल रोड में लगातार चल रहे वाहनों से मॉल रोड के पुनर्निर्माण के कार्य में आ रही दिक्कत के बाद जिलाधिकारी के द्वारा वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा मॉल रोड के दोनों ओर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आम लोगों को हो रही परेशानी: शनिवार को सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैरियर से ना तो वाहनों को अंदर आने दिया गया और ना ही जाने दिया गया, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हुई. कई बच्चों को पैदल ही स्कूल जाना पड़ा जिससे लोगों में भारी आक्रोश रहा. वहीं आवश्यक सेवाओं को भी मॉल रोड में नहीं जाने दिया गया. स्थानीय निवासी गौरव, कमलेश बड़ोनी, अतुल पुंडिर और मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि सुबह के समय मॉल रोड पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं चल रहा था. ऐसे में सुबह से ही मॉल रोड को बंद कर दिया गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन, CM धामी हुए वर्चुअली शामिल, उत्तरकाशी जिले को मिलेगा लाभ

बिना सोचे-समझे निर्देश दे रहे अधिकारी: उन्होंने कहा कि मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य होना चाहिए परंतु उसके लिए कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए. ऐसे में अधिकारी अपनी मर्जी से बिना सोचे समझे निर्देश दे रहे हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मॉल रोड से सुबह और स्कूल और ऑफिस जाने के समय पर मॉल रोड के बैरियरों को खोल देना चाहिए. जिससे लोगों को दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि वह प्रशासन के साथ है परंतु प्रशासन सोचे समझे निर्देश दे रहे हैं. सुबह मॉल रोड में किसी भी प्रकार के निर्माणकार्य नहीं चल रहा है तो बैरियर लगाने का कोई मतलब नहीं है.

मसूरी मॉल रोड पर बैरियर लगाया

मसूरी: शहर के मुख्य प्वाइंट मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मॉल रोड में लगातार चल रहे वाहनों से मॉल रोड के पुनर्निर्माण के कार्य में आ रही दिक्कत के बाद जिलाधिकारी के द्वारा वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा मॉल रोड के दोनों ओर बैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आम लोगों को हो रही परेशानी: शनिवार को सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैरियर से ना तो वाहनों को अंदर आने दिया गया और ना ही जाने दिया गया, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हुई. कई बच्चों को पैदल ही स्कूल जाना पड़ा जिससे लोगों में भारी आक्रोश रहा. वहीं आवश्यक सेवाओं को भी मॉल रोड में नहीं जाने दिया गया. स्थानीय निवासी गौरव, कमलेश बड़ोनी, अतुल पुंडिर और मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता का कहना है कि सुबह के समय मॉल रोड पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं चल रहा था. ऐसे में सुबह से ही मॉल रोड को बंद कर दिया गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने 91 FM ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन, CM धामी हुए वर्चुअली शामिल, उत्तरकाशी जिले को मिलेगा लाभ

बिना सोचे-समझे निर्देश दे रहे अधिकारी: उन्होंने कहा कि मॉल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का कार्य होना चाहिए परंतु उसके लिए कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए. ऐसे में अधिकारी अपनी मर्जी से बिना सोचे समझे निर्देश दे रहे हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मॉल रोड से सुबह और स्कूल और ऑफिस जाने के समय पर मॉल रोड के बैरियरों को खोल देना चाहिए. जिससे लोगों को दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि वह प्रशासन के साथ है परंतु प्रशासन सोचे समझे निर्देश दे रहे हैं. सुबह मॉल रोड में किसी भी प्रकार के निर्माणकार्य नहीं चल रहा है तो बैरियर लगाने का कोई मतलब नहीं है.

Last Updated : May 16, 2023, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.