देहरादून: बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष की सीट पर एक बार फिर मनमोहन कंडवाल ने जीत हासिल कर बाजी मारी है. अधिवक्ता कंडवाल ने तीसरी मर्तबा बार एसोसिएशन अध्यक्ष सीट पर अपनी जीत दर्ज की है. वहीं, इस बार के बार एसोसिएशन सचिव पद पर अनिल शर्मा उर्फ चीची को जीत हासिल हुई है.
गुरुवार देर रात तक वोटों की गिनती चलती रही. अध्यक्ष और सचिव सीट पर निर्णय आ गया है. हालांकि, बार एसोसिएशन के कुछ अन्य पदों के परिणाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अन्य पदों के परिणाम को लेकर देर रात तक कई बार हंगामा होने के बाद रि-काउंटिंग की मांग के चलते. फिलहाल, अन्य पदों के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं.
उधर, देहरादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर तीसरी बार विजय हासिल करने वाले मनमोहन कंडवाल की जीत को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया. भारी तादाद में समर्थकों द्वारा खुशी मनाते हुए गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया गया.
पढ़ें- राष्ट्रीय विज्ञान दिवसः जानें विज्ञान के क्षेत्र में सूबे की जमीनी हकीकत
बता दें कि गुरुवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चली थी. इस बार अध्यक्ष व सचिव सीट से लेकर अन्य पदों के लिए भारी संख्या में प्रत्याशियों के दावेदारी के चलते वोटर्स को खासा उत्साह बना रहा. कचहरी परिसर में लंबी-लंबी कतारों में लगकर बार एसोसिएशन के मेंबर वकील बड़े ही उत्साह के साथ प्रचार-प्रसार करते नजर आए. लगभग तीन हजार के आसपास मतदाताओं में से मात्र 2160 नहीं इस बार अपने मत का अधिकार प्रयोग किया.