ETV Bharat / state

सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर बंशीधर का विराम, बोले- CM त्रिवेंद्र के चेहरे पर होगा चुनाव - विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान

उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच आज सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जबकि आज उनका गैरसैंण जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. चर्चा है कि आज शाम दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें राज्य के नेतृत्व पर फैसला लिया जाएगा.

Dehradun Banshidhar Bhagat
Dehradun Banshidhar Bhagat
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 4:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा में चल रहे घमासान के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने साफ किया है कि राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. 2022 में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ही चेहरे पर आगामी चुनाव लड़ा जाएगा.

सत्ता परिवर्तन की अटलकों पर बंशीधर भगत ने लगाया विराम.

उत्तराखंड में चुनाव के लिए महज एक वर्ष का समय रह गया है. ऐसे में प्रदेश में भाजपा सरकार में असमंजस की स्थिति पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली जाने के बाद नेतृत्व परिवर्तन को लेकर शुरू हुई चर्चाओं में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विराम लगाने की कोशिश की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की कोई भी चर्चा नहीं हुई है और ना ही भविष्य में प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है.

पढे़ं- सत्ता परिवर्तन के सवाल पर सिर्फ 11 सेकंड बोले त्रिवेंद्र, कहा- नेतृत्व से मिलने आया हूं

ऐसे में भाजपा का एकमात्र ध्यान आगामी चिंतन बैठक और कार्यसमिति की बैठक को लेकर है. मुख्यमंत्री दिल्ली गए हैं और हाईकमान से मुलाकात करेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पार्टी अपने नेता को बदल रही है. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दो टूक कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी नेतृत्व परिवर्तन को नकारा

सीएम त्रिवेंद्र के इस तरह दिल्ली जाने के बाद एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं. इसी बीच विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का कहना है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगाए जा रहे कयास गलत हैं. मुख्यमंत्री बदले जाने की कोई संभावना नही हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे 5 साल अपने पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जो हवा बनाई जा रही है वह सरासर अफवाह है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वह पूरे 5 साल तक अपने पद में बने रहेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा में चल रहे घमासान के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने साफ किया है कि राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. 2022 में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ही चेहरे पर आगामी चुनाव लड़ा जाएगा.

सत्ता परिवर्तन की अटलकों पर बंशीधर भगत ने लगाया विराम.

उत्तराखंड में चुनाव के लिए महज एक वर्ष का समय रह गया है. ऐसे में प्रदेश में भाजपा सरकार में असमंजस की स्थिति पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली जाने के बाद नेतृत्व परिवर्तन को लेकर शुरू हुई चर्चाओं में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विराम लगाने की कोशिश की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की कोई भी चर्चा नहीं हुई है और ना ही भविष्य में प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है.

पढे़ं- सत्ता परिवर्तन के सवाल पर सिर्फ 11 सेकंड बोले त्रिवेंद्र, कहा- नेतृत्व से मिलने आया हूं

ऐसे में भाजपा का एकमात्र ध्यान आगामी चिंतन बैठक और कार्यसमिति की बैठक को लेकर है. मुख्यमंत्री दिल्ली गए हैं और हाईकमान से मुलाकात करेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पार्टी अपने नेता को बदल रही है. प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दो टूक कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और आगामी 2022 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी नेतृत्व परिवर्तन को नकारा

सीएम त्रिवेंद्र के इस तरह दिल्ली जाने के बाद एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं. इसी बीच विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का कहना है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगाए जा रहे कयास गलत हैं. मुख्यमंत्री बदले जाने की कोई संभावना नही हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे 5 साल अपने पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जो हवा बनाई जा रही है वह सरासर अफवाह है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है. वह पूरे 5 साल तक अपने पद में बने रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.