देहरादून: देशभर सहित उत्तराखंड में आज यानी शुक्रवार से सभी बैंकों के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं, जिससे 31 जनवरी यानी आज और 1 फरवरी को बैंकों के सभी कामकाज ठप रहेंगे. वहीं, 2 फरवरी को रविवार यानी कि सप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है, जिसके चलते सभी बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे.
इस हड़ताल में अधिकांश बैंक यूनियन भाग ले रही हैं. इस दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी होगी. साथ ही करोड़ों का नुकसान होगा. बैंक कर्मी लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों को पूरी करने की मांग कर रहे हैं. देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी सभी बैंक हड़ताल के चलते बंद रहेंगे.
देशव्यापी हड़ताल बैंक कर्मचारी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं. साथ ही बैंक कर्मियों की ये भी मांग है कि बाकी विभागों की तरह बैंकों में भी 5 दिवसीय कार्यप्रणाली की व्यवस्था लागू की जाए.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: बर्फबारी से शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग
बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि ये देशव्यापी हड़ताल वेतन वृद्धि को लेकर की जा रही है जो कि साल 2017 से रुकी पड़ी है. वहीं, बैंक यूनियन के कर्मचारियों ने मार्च में तीन दिवसीय और 1 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल का भी ऐलान किया है.