देहरादून: जिला सहकारी बैंक में कर्मचारी से प्रमोशन के नाम पर घूस लेने के मामले को लेकर अब बैंक प्रबंधन ने पुलिस को तहरीर दी है. बैंक निदेशक शिव सिंह कपर्वाण पर एक लाख की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. ईटीवी भारत की खबर प्रकाशित होने के बाद प्रबंधन ने निदेशक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.
ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. इस बार जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर शिव सिंह कपर्वाण पर घूसखोरी मामले को लेकर बैंक प्रबंधन ने पुलिस में तहरीर दी है. ईटीवी भारत ने 2 दिन पहले ही शिकायतकर्ता के बयानों के साथ सहकारी बैंक देहरादून में प्रमोशन के नाम पर घूस लेने की खबर प्रकाशित की थी.
ये भी पढ़ेंः जिला सहकारी बैंक निदेशक पर लगा घूसखोरी का गंभीर आरोप, जवाब-तलब की तैयारी
इस मामले में न केवल जिला सहकारी बैंक देहरादून की बोर्ड बैठक बुलाई गई बल्कि निदेशक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी लाया गया. अब बैंक प्रबंधन ने आरोपी डायरेक्टर शिव सिंह कपर्वाण के खिलाफ एसएसपी देहरादून को तहरीर दी है. तहरीर में बैंक को बदनाम करने और कर्मचारी से घूस लेने की शिकायत दर्ज कराते हुए निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुजारिश की गई है.
दरअसल, निदेशक शिव सिंह पर आरोप है कि उसने बैंक में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी यशवीर नेगी से उसका प्रमोशन करने के एवज में एक लाख की रिश्वत ली थी. खास बात ये है कि यशवीर नेगी ने बैंक प्रबंधन को वह चेक भी सौंपा, जिसे निदेशक शिव सिंह ने रिश्वत वापस लौटने के नाम पर यशवीर को दिया था. एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्रबंधन के पास है. इन सब सबूतों से साफ है कि बैंक के निदेशक शिव सिंह पर जल्द ही कानूनी शिकंजा कसने जा रहा है.