देहरादून: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार प्रयासरत है. इसी कड़ी में आईजी जेल ने जेल कर्मचारियों को शादी समारोह में शामिल होने पर रोक लगा दी है. आईजी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जेल कर्मचारी ऐसे किसी समारोह में नहीं जाएंगे, जहां भीड़ हो. साथ ही जेल कर्मचारी या अधिकारी केवल घनिष्ठ परिवार में होने वाले शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं. लेकिन जेल में आने से पहले जेल के बाहर गेट पर ही सैनिटाइज करना जरूरी होगा. आईजी जेल एपी अंशुमान नेे प्रदेश की सभी जेलों के अधिकारी, कर्मचारी और बंदियों की सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किए हैं.
जेल कर्मचारियों और बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए शादी समारोह में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है. इससे कोरोना संक्रमण जेल की चारदीवारी में आने से रोका जा सके. उन्होंने आशंका जताई है कि अगर कर्मचारी या अधिकारी शादी समारोह या किसी अन्य भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम में जाएंगे तो कोरोना संक्रमण जेल के अंदर फैल सकता है.
ये भी पढ़ें : एसिम्प्टोमेटिक मरीजों को दोबारा कोरोना टेस्ट कराने की जरूरत नहीं: डीजी हेल्थ
आईजी जेल एपी आंशुमान ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. इसके चलते प्रदेश की जेलों में कोरोना का बचाव हो सके. उसके लिए प्रयास किये जा रहे है, इसके तहत जेल अधिकारी या कर्मचारी शादी समारोह में शामिल होने से बचें. भीड़-भाड़ में जाने से उन्हें और उनके परिवार के साथ जेल स्टाफ व बंदियों को भी कोरोना संक्रमण होने का खतरा हो सकता है, साथ ही जेल के अंदर भी कर्मचारी मास्क लगाकर ड्यूटी करेंगे. उन्होंने बताया कि बिना मास्क के ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.