देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सीएम आवास में शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. बैठक में विभिन्न योजनाओं की घोषणाओं के साथ ही कई अहम प्रस्तावों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं. इसके अलावा विभिन्न विभागों की नियमावली में संशोधन के साथ-साथ महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं. कोविड-19 के चलते सचिवालय में मीडिया और आम फरियादियों के प्रतिबंध को गुरुवार को हटा दिया गया है. जिसके बाद अब सचिवालय में जरूरतमंद पहले की तरह आ पाएंगे.
लंबे समय से सचिवालय में मीडिया के प्रतिबंध को हटाने को लेकर मांग चलती आ रही थी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे लेकर उपवास भी रखा था. जिसके बाद अलग-अलग मौकों पर कई बार मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को इस बारे में बताया भी गया. जिसके बाद आखिरकार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में प्रवेश को लेकर व्यवस्थाओं को पूर्व की तरह बहाल कर दिया है.
पढ़ें- कैंडुल के युवाओं ने खेतीबाड़ी को बनाया रोजगार का साधन, लॉकडाउन में नौकरी को छोड़ लौटे थे गांव
इसके अलावा शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक को लेकर भी जानकारी सामने आई है. सचिवालय में प्रस्तावित ये बैठक सचिवालय संघ चुनाव के चलते मुख्यमंत्री आवास पर होगी. इस बैठक में इस वित्तीय वर्ष को लेकर आबकारी नीति के अलावा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.