ETV Bharat / state

बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट का बड़ा दावा, 'BJP के संपर्क में कांग्रेस के कई जिताऊ प्रत्याशी'

विधानसभा परिणाम से पहले बदरीनाथ से बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कई जिताऊ प्रत्याशी बीजेपी के संपर्क में हैं. तो वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी की चुटकी ली है.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 7:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव परिणाम का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड भाजपा के विधायक ने एक सनसनीखेज दावा किया है. बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई जिताऊ प्रत्याशी पार्टी के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर इन सभी को भाजपा में लाया जाएगा.

भाजपा के बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट का यह दावा राजनीतिक रूप से बेहद बड़ा है. बड़ा इसलिए क्योंकि राज्य में कुछ ही दिनों बाद चुनावी परिणाम आने वाले हैं. ऐसे में अगर विधायक की बातों में अगर जरा भी सच्चाई है तो कांग्रेस परेशानी में आ सकती है.

बदरीनाथ से BJP विधायक महेंद्र भट्ट का दावा

दरअसल, महेंद्र भट्ट ने कहा है कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाने की मुहिम भाजपा चला रही है. इस मुहिम में जो भी कांग्रेस के नेता जुड़ना चाहते हैं, उनको जोड़ा जा रहा है. यही नहीं सर्वे के आधार पर जो जीतने वाले प्रत्याशी हैं. उनसे भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि बहुमत में आने वाली भाजपा सरकार को और भी ताकतवर बनाया जा सके.

बीजेपी विधायक के इस दावे के बाद कांग्रेस की चिंताएं बढ़ना लाजमी है. हालांकि कांग्रेस भाजपा के विधायक के इस बयान को दूसरे रूप में देख रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि जिस तरह भाजपा के विधायक ने बयान दिया है. उससे साफ है कि भाजपा भी मान रही है कि उनकी सरकार नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि साल 2016 में जो लोग कांग्रेस छोड़ कर गए थे. उनके साथ क्या हुआ? यह सभी जानते हैं. लिहाजा अब कोई भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल नहीं होने वाला है.
पढ़ें- इस चुनाव में सम्मानजनक विदाई चाहते हैं ये नेता,आखिरी चुनाव के नाम पर कितनी मिलेगी सिंपैथी

गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर साधा निशाना: गणेश गोदियाल का कहना है कि हम (कांग्रेस) सेफ जोन में हैं, क्योंकि हम गांधीजी के विचारों पर चलने वाले लोग हैं. हम बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि 2016 में भाजपा के जो प्रयास रहे हैं उसको देखते हुए बार-बार काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी, क्योंकि साल 2016 में जिन लोगों ने ऐसा किया, उनके साथ कानून ने क्या किया? यह उदाहरण भी सबके सामने प्रस्तुत है.

गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से सत्ता में आ रही है. इससे भाजपा के खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय के चतुर्थ तल में एक अग्निकांड हुआ. गणेश गोदियाल ने इस अग्निकांड के मायने निकालते हुए कहा कि ये अग्निकांड समझा जा सकता है कि जब सत्ता परिवर्तन का आभास होता है, तब ऐसे समय में चतुर्थ तल में अग्निकांड होने का अर्थ क्या हो सकता है? यह सब समझते हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव परिणाम का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड भाजपा के विधायक ने एक सनसनीखेज दावा किया है. बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई जिताऊ प्रत्याशी पार्टी के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर इन सभी को भाजपा में लाया जाएगा.

भाजपा के बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट का यह दावा राजनीतिक रूप से बेहद बड़ा है. बड़ा इसलिए क्योंकि राज्य में कुछ ही दिनों बाद चुनावी परिणाम आने वाले हैं. ऐसे में अगर विधायक की बातों में अगर जरा भी सच्चाई है तो कांग्रेस परेशानी में आ सकती है.

बदरीनाथ से BJP विधायक महेंद्र भट्ट का दावा

दरअसल, महेंद्र भट्ट ने कहा है कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाने की मुहिम भाजपा चला रही है. इस मुहिम में जो भी कांग्रेस के नेता जुड़ना चाहते हैं, उनको जोड़ा जा रहा है. यही नहीं सर्वे के आधार पर जो जीतने वाले प्रत्याशी हैं. उनसे भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि बहुमत में आने वाली भाजपा सरकार को और भी ताकतवर बनाया जा सके.

बीजेपी विधायक के इस दावे के बाद कांग्रेस की चिंताएं बढ़ना लाजमी है. हालांकि कांग्रेस भाजपा के विधायक के इस बयान को दूसरे रूप में देख रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि जिस तरह भाजपा के विधायक ने बयान दिया है. उससे साफ है कि भाजपा भी मान रही है कि उनकी सरकार नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि साल 2016 में जो लोग कांग्रेस छोड़ कर गए थे. उनके साथ क्या हुआ? यह सभी जानते हैं. लिहाजा अब कोई भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल नहीं होने वाला है.
पढ़ें- इस चुनाव में सम्मानजनक विदाई चाहते हैं ये नेता,आखिरी चुनाव के नाम पर कितनी मिलेगी सिंपैथी

गणेश गोदियाल ने बीजेपी पर साधा निशाना: गणेश गोदियाल का कहना है कि हम (कांग्रेस) सेफ जोन में हैं, क्योंकि हम गांधीजी के विचारों पर चलने वाले लोग हैं. हम बाबा साहब अंबेडकर के संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि 2016 में भाजपा के जो प्रयास रहे हैं उसको देखते हुए बार-बार काठ की हांडी नहीं चढ़ेगी, क्योंकि साल 2016 में जिन लोगों ने ऐसा किया, उनके साथ कानून ने क्या किया? यह उदाहरण भी सबके सामने प्रस्तुत है.

गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से सत्ता में आ रही है. इससे भाजपा के खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय के चतुर्थ तल में एक अग्निकांड हुआ. गणेश गोदियाल ने इस अग्निकांड के मायने निकालते हुए कहा कि ये अग्निकांड समझा जा सकता है कि जब सत्ता परिवर्तन का आभास होता है, तब ऐसे समय में चतुर्थ तल में अग्निकांड होने का अर्थ क्या हो सकता है? यह सब समझते हैं.

Last Updated : Mar 6, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.