ETV Bharat / state

कोरोना का संकटः देहरादून का आजाद कॉलोनी पूरी तरह से सील

रविवार को देहरादून के आजाद कॉलोनी में दो कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. अब प्रशासन ने इस कॉलोनी को क्वारंटीन जोन घोषित कर दिया है.

dehradun corona virus news, देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीज
क्वरेंटीन जोन में शामिल हुई आजाद कॉलोनी.
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:10 PM IST

देहरादून: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना के 46 मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को देहरादून के आजाद कॉलोनी में दो मामले सामने आए और सोमवार को जिला प्रशासन ने आजाद कॉलोनी को 3 मई तक के लिए क्वारंटीन जोन घोषित कर दिया है.

क्वरेंटीन जोन में शामिल हुई आजाद कॉलोनी.

इस दौरान क्षेत्र के सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग और सुरक्षा के लिए पुलिस बल को नियुक्त किया जायेगा. आजाद कॉलोनी में रहने वालों को अब आवश्यक समाग्री जिला प्रशासन ही मुहैया ही कराएगा. साथ ही पुलिस बल की ड्यूटी सुनिशिचत कर दी गई है. कॉलोनी में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा की जिस कॉलोनी में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं केंद्र सरकार के सख्त निर्देश है कि उन कॉलोनियों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट घोषित कर आगे की कार्रवाई की जाए.

यह भी पढे़ं-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र समेत कई नेताओं ने जताया दु:ख

उन्होंने कहा कि अगर कोई आजाद कॉलोनी में क्वारंटीन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बता दें कि देहरादून के कारगी ग्रांट, भगत सिंह और मुस्लिम कॉलोनी में कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमितों के मिलने पर इन कॉलोनियों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था.

देहरादून: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना के 46 मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को देहरादून के आजाद कॉलोनी में दो मामले सामने आए और सोमवार को जिला प्रशासन ने आजाद कॉलोनी को 3 मई तक के लिए क्वारंटीन जोन घोषित कर दिया है.

क्वरेंटीन जोन में शामिल हुई आजाद कॉलोनी.

इस दौरान क्षेत्र के सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग और सुरक्षा के लिए पुलिस बल को नियुक्त किया जायेगा. आजाद कॉलोनी में रहने वालों को अब आवश्यक समाग्री जिला प्रशासन ही मुहैया ही कराएगा. साथ ही पुलिस बल की ड्यूटी सुनिशिचत कर दी गई है. कॉलोनी में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा की जिस कॉलोनी में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं केंद्र सरकार के सख्त निर्देश है कि उन कॉलोनियों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट घोषित कर आगे की कार्रवाई की जाए.

यह भी पढे़ं-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र समेत कई नेताओं ने जताया दु:ख

उन्होंने कहा कि अगर कोई आजाद कॉलोनी में क्वारंटीन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बता दें कि देहरादून के कारगी ग्रांट, भगत सिंह और मुस्लिम कॉलोनी में कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमितों के मिलने पर इन कॉलोनियों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था.

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.