मसूरी: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली. जिसमें उन्होंने लोगों को पॉलिथीन और प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल ना करने की अपील की. साथ ही स्कूली छात्रों के साथ सेना के अधिकारियों और जवानों ने पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का संकल्प लिया.
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के सहायक सेनानी प्रशांत कुमार सिंहा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में राष्ट्रव्यापी भागीदारी को बढ़ावा देने और महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान का आरंभ किया है. जिसके तहत मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों और स्कूली छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से पॉलिथीन बैन को लेकर जागरूकता रैली निकाली.
ये भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाक पीएम को बताया फ्रस्टेशन का शिकार, कहा- कभी नहीं सुधरेंगे
इस रैली में लोगों को पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में हमारा विश्वास और संकल्प आकाश की बुलंदियों पर है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश पॉलिथीन को बढ़ते प्रयोग को लेकर चिंतित हैं. जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.