ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन, चतुर्थ वर्ग में उत्तराखंड ने जीता पहला स्थान

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:59 PM IST

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रविवार को समापन हो गया है. उत्तराखंड को चतुर्थ वर्ग पारंपरिक में प्रथम स्थान मिला है.

national-tribal-dance
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन

रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रविवार को समापन हो गया है. इसमें उत्तराखंड को चतुर्थ वर्ग पारंपरिक में प्रथम स्थान मिला है. इससे पहले महोत्सव में भाग लेने वाले विजेताओं को 4 कैटेगरी में सम्मानित किया गया. इस आयोजन में 25 राज्य, 3 केंद्र शासित प्रदेश और 6 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया था.

कुल 2500 कलाकारों ने महोत्सव में शिरकत की. सभी कैटेगरी में पहला पुरस्कार 5 लाख रुपए, द्वितीय 3 लाख, तृतीय 2 लाख और सांत्वना पुरस्कार 25 हजार रुपए दिए गए. कुल 41 लाख की राशि पुरस्कार के रूप में दिए गए.

पढ़ेंः मसूरी विंटर कार्निवाल: देश-विदेश के सैलानी देवभूमि की संस्कृति से हुए रूबरू, अव्यवस्थाएं से चढ़ा लोगों का पारा

ये रहे विजेता

प्रथम वर्ग - विवाह एवं अन्य संस्कार

  • प्रथम- छत्तीसगढ़ गौर माड़िया नृत्य
  • द्वितीय - झारखंड दमकर नृत्य
  • तृतीय - संयुक्त पुरस्कार लद्दाख और सिक्किम
  • सांत्वना - हिमाचल प्रदेश

द्वितीय वर्ग - पारंपरिक

  • प्रथम- ओडिशा शिंगरी नृत्य
  • द्वितीय - महाराष्ट्र
  • तृतीय - संयुक्त झारखंड के झाउ और आंध्र प्रदेश
  • सांत्वना - मध्यप्रदेश भगौरिया नृत्य

तृतीय वर्ग - कृषि और फसल कटाई

  • प्रथम - बिहार, करवा नृत्य
  • द्वितीय - उत्तर प्रदेश
  • तृतीय - त्रिपुरा और तमिलनाडु
  • सांत्वना - तेलंगाना, लंबाड़ी नृत्य


चतुर्थ वर्ग - अन्य पारम्परिक

  • प्रथम - उत्तराखंड
  • द्वितीय - गुजरात और हिमाचल प्रदेश
  • तृतीय - गुजरात
  • सांत्वना - अरुणांचल प्रदेश

रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का रविवार को समापन हो गया है. इसमें उत्तराखंड को चतुर्थ वर्ग पारंपरिक में प्रथम स्थान मिला है. इससे पहले महोत्सव में भाग लेने वाले विजेताओं को 4 कैटेगरी में सम्मानित किया गया. इस आयोजन में 25 राज्य, 3 केंद्र शासित प्रदेश और 6 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया था.

कुल 2500 कलाकारों ने महोत्सव में शिरकत की. सभी कैटेगरी में पहला पुरस्कार 5 लाख रुपए, द्वितीय 3 लाख, तृतीय 2 लाख और सांत्वना पुरस्कार 25 हजार रुपए दिए गए. कुल 41 लाख की राशि पुरस्कार के रूप में दिए गए.

पढ़ेंः मसूरी विंटर कार्निवाल: देश-विदेश के सैलानी देवभूमि की संस्कृति से हुए रूबरू, अव्यवस्थाएं से चढ़ा लोगों का पारा

ये रहे विजेता

प्रथम वर्ग - विवाह एवं अन्य संस्कार

  • प्रथम- छत्तीसगढ़ गौर माड़िया नृत्य
  • द्वितीय - झारखंड दमकर नृत्य
  • तृतीय - संयुक्त पुरस्कार लद्दाख और सिक्किम
  • सांत्वना - हिमाचल प्रदेश

द्वितीय वर्ग - पारंपरिक

  • प्रथम- ओडिशा शिंगरी नृत्य
  • द्वितीय - महाराष्ट्र
  • तृतीय - संयुक्त झारखंड के झाउ और आंध्र प्रदेश
  • सांत्वना - मध्यप्रदेश भगौरिया नृत्य

तृतीय वर्ग - कृषि और फसल कटाई

  • प्रथम - बिहार, करवा नृत्य
  • द्वितीय - उत्तर प्रदेश
  • तृतीय - त्रिपुरा और तमिलनाडु
  • सांत्वना - तेलंगाना, लंबाड़ी नृत्य


चतुर्थ वर्ग - अन्य पारम्परिक

  • प्रथम - उत्तराखंड
  • द्वितीय - गुजरात और हिमाचल प्रदेश
  • तृतीय - गुजरात
  • सांत्वना - अरुणांचल प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.