ETV Bharat / state

देहरादून: महिला से अश्लील हरकत करने के आरोप में विक्रम चालक गिरफ्तार - dehradun molestation in vikram auto

देहरादून में अपनी ड्यूटी से घर लौट रही महिला के साथ विक्रम चालक ने छेड़खानी की. इसके बाद पीड़ित ने शोर मचाया और विक्रम से कूद गई. पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर के आधार पर विक्रम चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

dehradun molestation with women in auto
ऑटो में महिला से छेड़खानी.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:57 AM IST

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत विक्रम चालक द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. विक्रम चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

गुरुवार देर शाम रिलायंस मार्केट बल्लूपुर रोड, रमाडा होटल के सामने सेल्स मैन का काम करने वाली एक महिला अपनी ड्यूटी खत्म कर वह अपने घर की ओर आ रही थी. रिलायंस मार्केट मॉल के सामने वह बल्लूपुर से घंटा घर की तरफ आ रहे विक्रम में बैठ गयी. उस दौरान विक्रम में एक महिला बैठी थी. महिला यमुना कॉलोनी तिराहा पर उतर गई.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जौलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत

जैसे ही चालक विक्रम बिंदाल पुल -घंटा घर की तरफ चलने लगा चालक ने महिला को विक्रम में अकेली देखकर उसके साथ छेड़खानी व बदतमीजी करना शुरू कर दिया. पीड़िता के विरोध करने पर चालक ने विक्रम को घंटा घर की तरफ सीधे मार्ग पर ना ले जाकर सुनसान रास्ते चकराता रोड शनि मंदिर से पहले माल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर मोड़ दिया और ऑटो तेजी से बढ़ाने लगा. इसके बाद पीड़िता शोर मचाते हुए विक्रम से नीचे कूद गई.

थाना कैंट प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया की गश्त के दौरान दो सिपाहियों ने शोर सुन कर विक्रम का पीछा करके कुछ ही दूरी पर चालक को पकड़ लिया. महिला ने बताया कि ऑटो चालक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़खानी की. महिला चोटिल हो गई थी और उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत विक्रम चालक द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. विक्रम चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

गुरुवार देर शाम रिलायंस मार्केट बल्लूपुर रोड, रमाडा होटल के सामने सेल्स मैन का काम करने वाली एक महिला अपनी ड्यूटी खत्म कर वह अपने घर की ओर आ रही थी. रिलायंस मार्केट मॉल के सामने वह बल्लूपुर से घंटा घर की तरफ आ रहे विक्रम में बैठ गयी. उस दौरान विक्रम में एक महिला बैठी थी. महिला यमुना कॉलोनी तिराहा पर उतर गई.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम, जौलीग्रांट पर हुआ जोरदार स्वागत

जैसे ही चालक विक्रम बिंदाल पुल -घंटा घर की तरफ चलने लगा चालक ने महिला को विक्रम में अकेली देखकर उसके साथ छेड़खानी व बदतमीजी करना शुरू कर दिया. पीड़िता के विरोध करने पर चालक ने विक्रम को घंटा घर की तरफ सीधे मार्ग पर ना ले जाकर सुनसान रास्ते चकराता रोड शनि मंदिर से पहले माल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर मोड़ दिया और ऑटो तेजी से बढ़ाने लगा. इसके बाद पीड़िता शोर मचाते हुए विक्रम से नीचे कूद गई.

थाना कैंट प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया की गश्त के दौरान दो सिपाहियों ने शोर सुन कर विक्रम का पीछा करके कुछ ही दूरी पर चालक को पकड़ लिया. महिला ने बताया कि ऑटो चालक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़खानी की. महिला चोटिल हो गई थी और उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.