विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग किनारे बने होटल ढाबे चकराता घूमने आने वाले सैलानियों को अपनी और आकर्षिक कर रहे हैं. यहां बने ढाबों पर आई लव यू जौनसार और आई लव यू पहाड़ के सेल्फी प्वाइंट बनाए हुए हैं. इन्हें देख कर सैलानी बरबस ही इन सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
चकराता घूमने वालों को मिलती है हर सुविधा: वैसे तो संपूर्ण उत्तराखंड अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए विश्व विख्यात है. ऐसे ही देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र चकराता को भी प्रकृति ने सुंदर नेमत दी है. यहां चारों और विहंगम प्राकृतिक नजारे देखने को मिलते हैं. यहां के प्राकृतिक नजारे देखने के लिए साल भर सैलानियों का आवागमन लगा रहता है. अगर बात कुछ वर्षों पूर्व की की जाए, तो चकराता घूमने आने वाले सैलानियों को इस मोटर मार्ग पर ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर के लिए बीस से तीस किलोमीटर तक कोई भी होटल ढाबा नहीं मिल पाता था.
होटल ढाबों ने बदल दिया नजारा: जौनसार बावर के शिक्षित युवाओं ने अब कुछ ही सालों में रहने, खाने, ठहरने के लिए होटल ढाबों का निर्माण कर स्वरोजगार पैदा किया है. साथ ही अन्य बेरोजगार युवाओं को भी अपने साथ रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं. युवाओं का स्वरोजगार से जुड़ने का सिलसिला जारी है. सैलानियों को अब कालसी से चकराता तक जगह जगह होटल ढाबों की सुविधाएं मिलती हैं. अब इस रूट पर सैलानी ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर आराम से कर सकते हैं. साथ साथ ही स्थानीय व्यजनों का भी स्वाद चख सकते हैं. स्थानीय निवासी राहुल राय ने बताया कि उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद पांच साल तक नौकरी की. लेकिन मन में स्वयं का रोजगार करने की ललक थी. अब अपना ढाबा तैयार कर स्वयं और एक अन्य युवक को भी रोजगार से जोड़ा है. सैलानियों को आकर्षित करने के लिए आई लव यू जौनसार और आई लव यू पहाड़ जैसे सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जहां पर सैलानी सेल्फी लेते भी नजर आते हैं.
सेल्फी प्वाइंट कर रहे आकर्षित: दिल्ली से चकराता घूमने आए उत्तराखंड मूल के शुभम उनियाल ने बताया कि वैसे तो उत्तराखंड के सभी स्थान पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. दिल्ली से पहली बार परिवार के साथ चकराता घूमने आए हैं. यहां पर चाय और आलू के पराठे का नाश्ता किया जो बहुत ही स्वादिष्ट है. यहां प्रकृति ने बहुत ही सुंदरता व खूबसूरती दी है. यहां के लोग भी काफी हेल्फफुल हैं.
ये भी पढ़ें: सैर सपाटा: देहरादून आएं तो डाकपत्थर बैराज पार्क जरूर घूमें, यहां का सेल्फी प्वाइंट है आकर्षण का केंद्र