ऋषिकेश: गाय के गोबर से कई प्रकार की डिजाइनर वस्तुएं बनाकर आत्मनिर्भर बनने वाले ऋषिकेश के हरीश ढौंडियाल की मदद के लिए उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हाथ बढ़ाया है. हरीश ढौंडियाल की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने ढौंडियाल को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.
बीते दिनों ईटीवी भारत ने एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि किस तरह ऋषिकेश के रहने वाले के हरीश ढौंडियाल ने गाय के गोबर का इस्तेमाल कर डिजाइनर वस्तुएं बनाई है. जिसे लोग काफी पंसद भी कर रहे हैं. हरीश ढौंडियाल ने सिद्ध करके दिखाया है कि गाय का गोबर भी आय का साधन बन सकता है और इससे न सिर्फ पहाड़ में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा, बल्कि पलायन भी रुकेगा.
हरीश ने गोबर से कई तरह की वस्तुएं जैसे भगवान की मूर्तियां, गमले और घर के डेकोरेशन का सामान बनाया है. अपने काम को और आगे बढ़ाने के लिए हरीश ने कई बार सरकार और सामाजिक सस्थाओं से मदद की अपील की थई. लेकिन किसी भी अभी तक उसकी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया था. वहीं, कुछ दिनों पहले ही ईटीवी भारत ने हरीश की खबर को प्रकाशित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल हरीश की मदद के लिए आगे आए.
पढ़ें- गाय के गोबर से बने दीये बनाएंगे आपकी दीपावली खास, रोजगार का बना जरिया
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ईटीवी भारत में खबर पढ़ने के बाद हरीश के काम की तरीफ की. उन्होंने कहा कि हरीश का काम काबिले तारीफ है. हरीश जैसे युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत से सपने को साकार कर रहे है. जिस तरह से हरीश ने गोबर को अपने रोजगार का साधन बनाया है. वह निश्चित तौर पर पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा. लोगों को घर बैठे ही रोजगार मिल सकेगा.
उन्होंने कहा कि वे हरीश से मुलाकात करेंगे और उनको हर तरह की मदद दिलाई जाएगी. वह पूरा प्रयास करेंगे कि उनके और सरकार के स्तर से हरीश की हर संभव मदद हो और इस कार्य को आगे बढ़ाया जाए, साथ ही पहाड़ों पर इसका जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि पहाड़ों से होने वाले पलायन पर भी रोक लग सके.