ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहे ग्राम प्रधान को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया. पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार उन्होंने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से सभी प्रधानों को 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किए.
बता दें कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बने क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों की देख-रेख और प्रबंध के लिए अपनी तरफ से अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की थी. इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष ने सभी प्रधानों का आभार व्यक्त किया औऱ कहा कि प्रधानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान सभी प्रवासियों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का उत्कृष्ट कार्य किया है.
पढ़े- सावन माह में कोरोना काल की विडंबना, पुजारियों की अपील, घर पर ही करें पूजा-अर्चना
वहीं, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी प्रधानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट भी वितरित की. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं भी दी.