ऋषिकेशः प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार के मद्देनजर शहर के सरकारी अस्पतालों में भारी भीड़ जमा हो रही है. ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में कोरोना के 20 मरीजों का इलाज चल रहा है. फिलहाल राजकीय चिकित्सालय को कोविड-19 अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया गया है.
सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन रोगियों को दी जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बेकाबू कोरोना, जानिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की ताजा स्थिति
विधानभा अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता पूरी है. अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं वेंटिलटर के लिए ऑपरेटर नहीं होने की सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है. बता दें कि फिलहाल अस्पताल में कोरोना के 20 मरीज भर्ती हैं. साथ ही कोविड-19 के टेस्ट के लिए भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.