ऋषिकेश: HRD मिनिस्टर निशंक के जन्मदिन पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भारतीय राजनीति में एक राजनेता के साथ-साथ साहित्यकार व पत्रकार के रूप में भी पदार्पण किया. डॉ. निशंक स्वस्थ एवं दीर्घायु हों और वह जीवन में अनंत ऊंचाइयों पर पहुंचें. जरूरतमंदों को राशन वितरण के अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लोगों के व्यवसाय बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं, इसलिए अनेक लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे समय में राहत के रूप में राशन की यह किट कुछ समय के लिए लाभप्रद हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कौशल दिवस पर बोले मोदी- सीखते रहने से ऊर्जा से भर उठता है जीवन
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि यह कोई स्थाई समाधान नहीं है. हमें अपने स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि स्वावलंबन ही हमें इस संकट से उबार सकता है l